Scorpio Health Horoscope 2025: वृश्चिक राशि के लोग पेट, सिर दर्द की समस्या को हल्के में न लें, पढ़ें वार्षिक राशिफल
Scorpio Health Horoscope 2025: स्वास्थ को लेकर आने वाला साल 2024 वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, सेहत के मामले किन बातों का ख्याल रखें, जानें (Vrishchik Heath rashifal).
Scorpio Health Horoscope 2025: आपकी हेल्थ विगत वर्षों की तुलना में बहुत सुंदर व अच्छा रहेगा. प्रतिकूल मंगल उदर तथा रक्त संबंधी रोगों सहित हृदय के रोग देता है. अत: सावधानी बरतें. मई से जून तक का समय बहुत बेहतर नहीं है. मंगल अष्टम उदर विकार देता है.
मार्च व जून में लीवर के प्रति बहुत सावधानी बरतें. इन सबके बावजूद स्वास्थ्य में कोई विशेष परेशानी नहीं आएगी. अपने स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का हल निकालने के लिए आपको नियमित रुप से मेडिटेशन करना चाहिए. आपको अपने खान-पान और अपने आस-पास की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
अपने बिजी लाइफ़स्टाइल से समय निकालकर फिज़िकल एक्टिविटीज़ करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं लेनी है वरना आगे चल कर यह आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.
वर्ष के अंतिम महीनों में आपकी सेहत में सुधार आ सकता है. आप मानसिक रुप से मजबूत रहोगे. आप जीवन की मुश्किलों का आसानी से सामना करने में सक्षम बनोगे. आपके अंदर एक नई शक्ति का संचार होगा. आप अपने हर काम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करोगे. एक अच्छी सेहत का अच्छा असर आपके रिश्तों में और आपके करियर पर देखने को मिलेगा.
महिलाओं को अपनी सेहत को नजरअंदाज नहीं करना है. अपनी बिज़ी लाइफ़ से अपने लिए कुछ समय जरूर निकालें और योग व मेडिटेशन जरूर करें. छात्रों को कुछ समय मनोरंजन के साधनों जैसे म्यूज़िक, अपना पसंदीदा गेम या फिर अपनी कोई हॉबी जरूर करें. ऐसा करने से आपको खुशी मिलेगी और मानसिक सुकून का एहसास होगा.
मई महीने के बाद से राहु का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा जो सीने से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है. मार्च के बाद शनि का गोचर पेट आदि से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है. इस तरह से कुछ पुरानी समस्याएं दूर होगी तो नई समस्याओं के आने की संभावनाएं भी रहेंगी.
ऐसे में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल मिला-जुला रह सकता है. अतः इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति खूब जागरूक बने रहना है. विशेषकर जिन लोगों को पेट, सिर दर्द, कमर दर्द व सीने आदि से संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें विशेष जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी.