Scorpio Love Horoscope 2025: करियर, व्यापार के अलावा आने वाला नया साल लव लाइफ के मामले में कैसा रहेगा, लोगों को ये जानने की उत्सुकता रहती है. रिश्तों और प्रेम संबंध के मामले में साल 2025 वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का वार्षिक लव राशिफल 2025 (Scorpio Love Horoscope 2025).


यह वर्ष आपके लिए बहुत ही रोमांटिक रहने वाला है. वर्ष की शुरुआत रिश्तों नातों को लेकर आराम और सुकून देने वाला होगा. देवगुरु बृहस्पति आपके जीवन में पॉजिटिव प्रभाव लेकर आएगा. आप एक आराम दायक जीवन का आनंद लेंगे. आपकी सभी बाधाएं दूर होंगी और आप जीवन में आसानी से आगे बढ़ेंगे.


वैवाहिक जीवन में आपको उम्मीद से बेहतर लाभ होगा. इस साल आप अपने जीवनसाथी को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ोगे. आप अपने साथी को ढेरों गिफ्ट्स दे सकते हो या आपक दोनों किसी ट्रिप पर घूमने जा सकते है. आप अपने रिश्तों में वफादारी, प्यार और सम्मान खूब लुटाओगे. प्रेमी जोड़ों के लिए यह साल सबसे यादगार रहने वाला है.


आप इस साल अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर सकते हो यानि इस साल आपके जीवन में शादी की शहनाई बज सकती है. आपके घर परिवार मे खुशियों की बहार होगी. आपका मन खुश रहेगा. आपके घर में इस साल कई धार्मिक अनुष्ठान हो सकते हैं. जो लोग सिंगल हैं उनके लिए इस साल कई अच्छे लव प्रपोज़ल या मैरिज प्रपोज़ल आ सकते हैं.


आपके जीवन में यह नया अनुभव आपको बहुत ही सुकून देगा. आप इस नई शुरुआत के हर पल को इंजॉय करोगे. मई महीने के बाद से पंचम भाव से राहु केतु का प्रभाव समाप्त हो जाएगा. ऐसी स्थिति में एक दूसरे को लेकर जो गलतफहमियां थी वो दूर हो सकती हैं.


आप लोगों का नजरिया प्रेम संबंध को लेकर और भी अच्छा और सच्चा होता जाएगा लेकिन मार्च के महीने के बाद से शनि का गोचर पंचम भाव में हो जाएगा जो प्रेम संबंधों में कुछ बेरुखी दे सकता है हालांकि शनि सच्चा प्रेम करने वाले लोगों के लिए मददगार भी बन सकता है


अर्थात यदि आपका प्रेम वास्तविक है आप एक दूसरे से प्रेम करते हैं और भविष्य में विवाह करने की इच्छा भी रखते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं लेकिन यदि आपका प्रेम टाइम पास है या आप प्रेम का दिखावा मात्र करते हैं, समय के अनुसार आपका प्रेम बदलता रहता है तो; शनि का यह गोचर आपके प्रेम संबंध में दरार देने का काम कर सकता है.


Scorpio January Horoscope 2025: वृश्चिक राशि जनवरी मासिक राशिफल, आय के मुकाबले व्यय की अधिकता रहेगी



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.