Scorpio Weekly Horoscope (11-17 Aug 2024): वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल, इन कामों में मिलेगी अपार सफलता
Scorpio Weekly Horoscope 11 to 17 August 2024: रविवार, 11 अगस्त से नए सप्ताह की शुरुआत हुई है. जाने ज्योतिषाचार्य (Best Astrologer) से वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल(Vrishchik Saptahik Rashifal).
Scorpio Weekly Horoscope 11 to 17 August 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 11 से 17 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए इस नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें वृश्चिक (Vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 11-17 अगस्त तक वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह शुभ रहेगा.
अगस्त महीने का यह सप्ताह आपके लिए अनकूल रहने वाला है. खासकर कार्यक्षेत्र में विशेष लाभ की आशंका है. वहीं नौकरी के लिए बेरोजगारों की तलाश भी पूरी होगी. आइये जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) शुभता लिए हुए है. आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा. करियर-बिजनेस (Career-Business) से जुड़ी लंबी दूरी की यात्रा (Traveling) करनी पड़ सकती है. यात्रा सुखद और मनचाहे परिणाम प्रदान करने वाली साबित होगी. नौकरी पेशा वालों (Employed Person) के दफ्तर (Office) में अनुकूलता बनी रहेगी.
- मनचाही जगह पर तबादला (Transfer) या फिर कोई बड़ा पद (Higher Post) मिल सकता है. यदि आप बेरोजगार (Unemployed) हैं तो किसी दोस्त (Best Friends) की मदद से नौकरी (Job) की प्राप्ति संभव है.
- सप्ताह के मध्य (Mid Week) में किसी प्रिय व्यक्ति के घर में आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा. दोस्त और रिश्तेदारों के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. आपकी लव लाइफ (Love Life) बेहतर बनी रहेगी. प्रेमी (Love Partner) के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा. वहीं सिंगल लोगों (Single Person) के जीवन किसी की एंट्री (Entry) हो सकती है.
- घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ में बीतेगा. परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की मध्यस्थता से पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) से जुड़े विवाद और आपस के गिले-शिकवे दूर होंगे. छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दें (Ignor) तो सेहत भी सामान्य रहेगी. प्रतियोगी परीक्षी (Competitive Exam) की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को वीकेंड में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. पूर्व में किए गये निवेश से बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Libra Weekly Horoscope (11-17 Aug 2024): तुला साप्ताहिक राशिफल, इन बातों का रखें ध्यान वरना हो सकता है आर्थिक नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.