Scorpio Weekly Horoscope (18-24 Aug 2024): वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल, सेहत और खान-पान का रखें खूब ध्यान
Scorpio Weekly Horoscope 18 to 24 August 2024: रविवार, 18 अगस्त से नए सप्ताह की शुरुआत हुई है. जाने ज्योतिषाचार्य (Best Astrologer) से वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल(Vrishchik Saptahik Rashifal).
Scorpio Weekly Horoscope 18 to 24 August 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 18 से 24 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए इस नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें वृश्चिक (Vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 18-24 अगस्त तक वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह सामान्य लेकिन शुभ फलदायी रहेगा.
अगस्त महीने का यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा और करियर-कारोबार को नई दिशा मिलेगी. लेकिन सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत रहेगी. आइये जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में करियर-बिजनेस (Career-Business) से जुड़ी की गई यात्रा (Traveling) अत्यंत ही शुभ एवं लाभप्रद साबित होगी. जिन लोगों का बाजार (Market) या किसी निवेश (Investment) में धन फंसा हुआ है, उन्हें उसकी प्राप्ति हो सकती है.
- प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों (Competitors) को कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. मौसमी या किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण शारीरिक कष्ट मिल सकता है. खान-पान और दिनचर्या का खूब ख्याल रखें, अन्यथा मर्ज बढ़ने पर आपको अस्पताल (Hospital) के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं.
- घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है. प्रेम संबंध में उतावलेपन या फिर भावनाओं में बहकर कोई कदम उठाने से बचें. जीवन (Life) के उतार-चढ़ाव (Ups-Down) भरे समय में आपका जीवनसाथी (Life Partner) संबल प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें: Sawan 2024: भांग-गांजा का सेवन करने वाले नहीं हो सकते शिवभक्त, क्या शिव को भांग चढ़ाना सही है? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.