Scorpio Weekly Horoscope 25 to 31 August 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 25 से 31 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए इस नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें वृश्चिक (Vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 25-31 अगस्त तक वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा.
अगस्त महीने का यह आखिरी सप्ताह आपके लिए बड़े बदलाव लेकर आएगा लेकिन इससे आपको लाभ ही मिलेगा. इनकम में बढ़ोतरी होगी और इसी के साथ खर्च भी बढ़ेंगे. वहीं प्रेमी जीवन के लिए सप्ताह बहुत बढ़िया रहेगा. आइये जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में आपके जीवन (Life) में कई बड़े बदलाव (Changes) हो सकते है. ऑफिस (Office) में आपको नई जिम्मेदारी (New Responsibility) मिल सकती है या फिर आपका किसी दूसरे विभाग या शहर में तबादला हो सकता है. कामकाजी और निजी जीवन (Profession and Personal Life) में आए बदलाव (Changes) शुभ फल देने वाले रहेंगे.
- आप अपनी चातुर्यता के बल पर उम्मीद से ज्यादा सफलता और धन का लाभ प्राप्त करेंगे. नौकरी पेशा वालों (Employed Person) को पार्ट टाइम जॉब से मिलने वाली इनकम (Income) को सुख-सुविधा में खर्च करेंगे. सप्ताह के मध्य (Mid Week) में किसी खास से मुलाकात होगी जिसकी मदद से आपको भविष्य में किसी बड़ी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.
- व्यापारियों (Businessman) का समय ज्यादा शुभ और लाभप्रद साबित होगा. आपका अधिकांश समय धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यों में बीतेगा. अचानक से आपका मन किसी तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए उत्सुक हो सकता है, लेकिन यात्रा (Traveling) के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का ख्याल रखना है, अन्यथा आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
- यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करना चाहते हैं तो ग्रहों की चाल आपके पक्ष में है, आपकी बात बन सकती है. वहीं पहले से चले आ रहे संबंध प्रगाढ़ होंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.