Scorpio Weekly Horoscope 29 September to 5 october 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए इस नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें वृश्चिक (Vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 29 सितंबर-5 अक्टूबर तक वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह सामान्य फलकारी रहने वाला है.


इस सप्ताह आपको अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. किसी पर भी आंखमूंद कर भरोसा न करें. साथ ही लेनदेन का उचित ध्यान रखना चाहिए. आइये जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) को आपके लिए मध्यम फलकारी कहा जाएगा. दफ्तर (Office) में अचानक (Suddenly) से कामकाज का ज्यादा बोझ बढ़ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको अधिक समय देना पड़ सकता है. आपको उन लोगों से खूब सावधान रहने की जरूरत रहेगी जो अक्सर आपके काम में अड़ंगे डालने में लगे रहते हैं.

  • व्यापारियों (Businessman) को अपने प्रतिद्वंदियों (Competitors) से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. ज्यादा मुनाफे के चक्कर में बड़ा नुकसान करने से बचें. यदि आप साझेदारी (Partnership) में बिजनेस करते हैं, तो अपने बिजनेस पार्टनर पर आंखे बंद करके विश्वास न करें.

  • सप्ताह के मध्य (Mid Week) में घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत चिंता का विषय बनेगी, तो वहीं अचानक से आए कुछ बड़े आपका बजट (Budget) बिगाड़ सकते हैं. विभिन्न स्रोतों से धन का आगमन तो होगा लेकिन खर्च की अधिकता ज्यादा रहेगी.

  • वीकेंड (Weekend) में संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आपको मानसिक राहत मिलेगी. प्रेम संबंध की दृष्टि से अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में इस दिशा में कोई भी कदम खूब सोच-समझकर उठाएं. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपने बिजी शेड्यूल (Busy Schedule) से कुछ समय अवश्य निकालें.


ये भी पढ़ें: Libra Weekly Horoscope (29 Sep to 5 Oct 2024): तुला राशि वाले जोश में आकर होश खोने से बचें, पढ़िए साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.