Scorpio Weekly Horoscope 12 to 18 January 2025: वृश्चिक राशि चक्र की आठवीं राशि है. इसके स्वामी मंगल ग्रह है. जानते हैं वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 12 से 18 जनवरी 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.


ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Vrishchik Saptahik Rashifal 2024) -


वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है. इस सप्ताह आपको कभी चीजें अनुकूल तो कभी प्रतिकूल नजर आएंगे. वृश्चिक राशि के जातकों तमाम तरह की परेशानियों से बचने के लिए सप्ताह के प्रारंभ से अपनी उर्जा, समय और धन आदि का प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा.


इस सप्ताह आप धन आने से पहले ही उसके खर्च की योजनाएं बना कर रख लेंगे. वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने करियर-कारोबार में खूब सोच-समझकर काम करने की आवश्यकता रहेगी. यदि आप इस सप्ताह कोई कारोबारी डील करने की सोच रहे हैं तो आपको उसे करते समय खूब सावधानी बरतनी होगी.


कुल मिलाकर धन का लेनदेन एवं निवेश करते समय आपको सतर्क रहना होगी. सप्ताह के मध्य में आपका अचानक से अनचाही जगह पर तबादला हो सकता है या फिर कार्यक्षेत्र में अनचाही जिम्मदारी मिल सकती है. इस दौरान कड़ी मेहनत और प्रयास करने के बाद भी अपेक्षा से कम फल की प्राप्ति के कारण मन में तनाव बना रहेगा.


वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल न देते हुए लोगों को मिलाजुला कर चलना  बेहतर रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आप भविष्य की योजनाओं पर काम करने का प्रयास करेंगे. रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है. जीवन के कठिन समय में आपके अपने मददगार साबित होंगे. प्रेम संबंध में संवाद बनाए रखें और किसी भी गलतफहमी को न पनपने दें.


उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.


Mahakumbh 2025 Babas: महाकुंभ के अजब-गजब बाबा, किसी ने 32 साल से नहीं नहाया तो कोई कंप्यूटर पर देखते हैं कार्टून


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.