Bada Mangal 2023: इस साल का दूसरा बड़ा मंगल आज यानि 16 मई, 2023 को हैं. ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. 16 मई यानी आज इस माह का दूसरा बड़ा मंगल है. इस दिन पूरे विधि-विधान से हनुमान जी पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन बजरंगबली के वृद्ध स्वरुप की पूजा की जाती है.
भगवान हनुमान इस रूप की पूजा करने से सारे बजरंगबली सारे दुखों को हर लेते हैं. इस दिन से जुड़े कुछ खास नियम हैं. बड़ा मंगल के दिन कुछ काम गलती से भी नहीं करने चाहिए. इन्हें बेहद अशुभ माना जाता है. बड़ा मंगल के दिन कुछ काम भूल कर भी नहीं करना चाहिए. इन्हें बेहद अशुभ माना जाता है.
भूलकर भी ना करें बड़े मंगल के दिन ये काम
- उधार देने से बचें
बड़े मंगल के दिन किसी को भी उधार नहीं देना चाहिए.ऐसा माना जाता है कि इस दिन दिया गया पैसा वापस नहीं आता. साथ ही पैसा के लेन देन पर आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है. - यात्रा करने से बचें
बड़े मंगल के दिन लोगों को उत्तर और पश्चिम दिशा के ओर यात्रा करने से बचना चाहिए. इस दिन यात्रा करना अशुभ माना जाता है.अगर यात्रा करना जरुरी हो तो घर से गुड़ खाकर जाएं. - इस रंग को ना पहने
बड़े मंगल के दिन शुक्र और शनि ग्रह से जुड़े रंगों को नहीं पहनना चाहिए. यानि काले और नीले रंग के वस्त्र बिलकुल ना पहने. - मांस मदिरा से दूर रहें
इस दिन लोगों को नमक, अंडा, मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त नहीं होती.
तो आप भी बड़े मंगल के दिन हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इन सभी नियमों का पालन जरुर करें, हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.