Sawan Somwar 2023: श्रावण में इस साल 8 सावन सोमवार आएंगे. इस साल सावन का हर सोमवार बहुत खास है. सावन के सभी सोमवार पर कई शुभ योग के संयोग बन रहे हैं, जिससे सावन सोमवार का महत्व दोगुना हो गया है. खासकर सावन का दूसरा सोमवार बहुत महत्वपूण माना जा रहा है. आइए जानते हैं साल 2023 में सावन का दूसरा सोमवार कब है, डेट, मुहूर्त और शुभ योग.
दूसरा सावन सोमवार 2023 डेट (Sawan Somwar 2023 Date)
इस साल का दूसरा सावन सोमवार 17 जुलाई 2023 को है. सावन सोमवार में शिव जी की पूजा से मान्यता है कि जो भक्त सावन सोमवार व्रत रख भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूरे विधि विधान से पूजा करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं.
सावन 2023 के दूसरे सोमवार पर योग (Sawan Somwar 2023 Shubh yoga)
सावन के दूसरे सोमवार पर हरियाली अमावस्या है. ऐसे में इस दिन बुधादित्य योग, सोमवती अमावस्या और सावन सोमवार संयोग बन रहा है. सोमवती अमावस्या पर भोलेनाथ की पूजा बहुत शुभ मानी जाती है. पितृ दोष, कालसर्प दोष और शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए सावन सोमवार व्रत और अमावस्या पुण्यफलदायी मानी गई है. शास्त्रों के अनुसार इस योग में व्रत, पूजा-पाठ, जप और साधना करने पर समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
सावन सोमवार महत्व (Sawan Somwar Puja Benefit)
सावन के सोमवार शिवजी की पूजा बड़ी ही फलदायी और मंगलकारी होती है. अगर कुंडली में विवाह का योग न हो या विवाह होने में बाधा आ रही हो तो सावन के सभी सोमवार के दिन पूजा करनी चाहिए. ऐसे ही गंभीर बीमारी की वजह से स्वास्थ और आर्थिक परेशानियां झेल रहे हैं तो सावन सोमवार में शिव पूजा जरुर करें. मान्यता है कि शिवलिंग रूप में भोलेनाथ की उपासना से हर कष्ट से मुक्ति मिल जाती है.
Sawan Somvar 2023 Parana: सावन सोमवार व्रत कब और कैसे खोलें, जानें नियम और सही विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.