Shubh Muhurat of September 2021: भाद्रपद महीने की शुरुआत हो चुकी है. भादो का महीना काफी पवित्र माना जाता है. इस महीने में कई त्योहार पड़ते हैं. इस पूरे महीने भगवान विष्णु, गणेश, कृष्ण और राधा की अराधना की जाती है. ऐसे में अगर आप इस महीने में कोई नया काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर कोई गृह प्रवेश या बच्चे का मुंडन आदि कराने जा रहे हैं तो महीने के शुभ मुहूर्त पर एक बार नजर अवश्य डाल लें. ज्योतिषियों के अनुसार यह महीना नया बिजनेस शुरू करने या घर लेने के लिए काफी शुभ माना जाता है. शुभ तिथियां और शुभ मुहूर्त के अनुसार काम करने से व्यक्ति को काम में सफलता मिलती हैं और साथ ही सारी बाधाएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं.


सितंबर 2021 के शुभ मुहूर्त (shubh muhurat in september)


01 सितंबर 2021 (बुधवार)      06.00 AM से 12.35 PM तक
02 सितंबर 2021 (गुरुवार)      03.00 PM से 06.00 AM (अगले दिन) तक
03 सितंबर 2021 (शुक्रवार)      06.00 AM से 04.45 PM तक
05 सितंबर 2021 (रविवार)      07.27 AM से 09.43 AM तक
08 सितंबर 2021 (बुधवार)      03.50 PM से 06.00 AM (अगले दिन)
11 सितंबर 2021 (शनिवार)     06.00 PM से 11.25 AM तक
13 सितंबर 2021 (सोमवार)     06.57 AM से 08.34 AM तक
17 सितंबर 2021 (शुक्रवार)     06.00 AM से 11.56 PM तक
21 सितंबर 2021 (मंगलवार)    06.10 AM से 05.00 AM (अगले दिन) तक
23 सितंबर 2021 (गुरुवार)      06.15 AM से 06.10 AM (अगले दिन) तक
24 सितंबर 2021 (शुक्रवार)     06.10 AM से 09.00 AM तक
27 सितंबर 2021 (सोमवार)     06.15 AM से 06.10 AM (अगले दिन) तक
30 सितंबर 2021 (गुरुवार)      06.15 AM से 06.00 AM (अगले दिन) तक 


अमृतसिद्धि योग में करें ये काम (amritsidhi yog)
बता दें कि सितंबर महीने में अगर आप कोई पूजा-पाठ या धार्मिक अनुष्ठान करवाना चाहते हैं तो उसे अमृतसिद्धि योग में कर सकते हैं. कहते हैं इस योग में व्यवसाय संबंधित एग्रीमेंट, नौकरी के लिए आवेदन, जमीन या गाड़ी की खरीदारी, गहने लेना आदि भी लाभकारी माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार ये योग 27 सितंबर 2021 को बन रहा है. इस दिन आप पूरा दिन कोई भी कार्य बिना शुभ मुहूर्त देखे कर सकते हैं क्योंकि इस दिन पूरा दिन ही शुभ है.


सितंबर में है कई खास योग 
सितंबर महीने में कई खास योग बन रहे हैं. अमृत सिद्धि योग के साथ-साथ इनमें से एक सवार्थ सिद्धी योग (Swarth Sidhi Yog) भी बन रहा है. इसका निर्माण तिथि, वार और नक्षत्रों के मिलने की वजह से हो रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार इस शुभ योग में किया गया हर काम सफल और लाभदायक होगा. इसके लिए कुछ खास तारीख निर्धारित की गई हैं. सितंबर में 1 सितंबर बुधवार,  02 सितंबर गुरुवार, 03 सितंबर शुक्रवार, 08 सितंबर बुधवार, 11 सितंबर शनिवार, 13 सितंबर सोमवार, 17 सितंबर शुक्रवार, 21 सितंबर मंगलवार, 23 सितंबर गुरुवार, 24 सितंबर शुक्रवार, 27 सितंबर सोमवार, 30 सितंबर गुरुवार है.


Bach Baras 2021: जन्माष्टमी के 4 दिन बाद होता है बछ बारस का व्रत, होती है गाय-बछड़े की पूजा, जानें क्या है कारण


Aja Ekadashi 2021: अजा एकादशी पर ये काम पूर्ण करने पर ही मिलता है व्रत का फल, जानें व्रत से जुड़ी सभी बातें