Festivals in September 2022: सितंबर में कब है नवरात्रि, जानें इस माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट
September 2022 Vrat Festival Calendar: सितंबर माह में पहला व्रत ऋषि पंचमी का पड़ेगा. जानते हैं कि सितंबर 2022 में आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट.
Festivals in September 2022: सितंबर का माह शुरु होने वाला है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का नौवां महीना होता है सितंबर. सितंबर महीने में इस साल कई बड़े त्योहार-व्रत आने वाले हैं. अभी भाद्रपद माह चल रहा है जिसका समापन 10 सितंबर को होगा. इसके बाद 11 सितंबर से अश्विन मास की शुरुआत हो जाएगी. सितंबर माह में पहला व्रत ऋषि पंचमी का पड़ेगा. 1 सितंबर को मनाई जाएगी ऋषि पंचमी. वहीं गणेश उत्सव, अनंत चतुर्थी, पितृपक्ष नवरात्रि, आदि बड़े त्योहार और व्रत इस माह में रहेंगे. आइए जानते हैं कि सितंबर 2022 में आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट.
सितंबर 2022 के मुख्य त्योहार-व्रत:
01 सितंबर (गुरुवार)– ऋषि पंचमी, ललिता षष्ठी
02 सितंबर (शुक्रवार)– सूर्य षष्ठी, संतान सप्तमी, बड़ी सातम
04 सितंबर (रविवार)– श्री राधाष्टमी, स्वामी हरिदास जयंती
05 सितंबर (सोमवार)– शिक्षक दिवस
06 सितंबर (मंगलवार)– परिवर्तिनी एकादशी (स्मार्त)
07 सितंबर (बुधवार)– डोलग्यारस, जलझूलनी एकादशी (वैष्णव )
09 सितंबर (शुक्रवार)– अनंत चतुर्दशी, गणपति बप्पा विसर्जन
10 सितंबर (शनिवार)– पितृ पक्ष आरंभ, श्राद्ध प्रारम्भ, पूर्णिमा व्रत
17 सितंबर (शनिवार)– जीवित पुत्रिका व्रत, अशोकाष्टमी
21 सितंबर (बुधवार)– इंदिरा एकादशी
25 सितंबर (रविवार)– सर्वपितृ अमावस्या, श्राद्ध समाप्त
26 सितंबर (शुक्रवार)– शरदी नवरात्रि आरंभ, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती
गणेश उत्सव 2022 - 10 दिन तक चलने वाले गणपति उत्सव की शुरुआत 31 अगस्त 2022 से हो रही है जिसका समापन 9 सितंबर 2022 को होगा.
पितृ पक्ष 2022- हर साल पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से शुरू होता है और आश्विन मास की अमावस्या तक रहता है. इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 10 सितंबर 2022 से शुरू होंगे जिसका समापन 25 सितंबर 2022 को होगा. यह समय पितृ दोष दूर करने के लिए सबसे उत्तम समय होता है.
शारदीय नवरात्रि 2022- सितंबर माह में हिंदूओं का बड़ा त्योहार नवरात्र 26 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है.
Hanuman ji: मंगलवार को इस विधि से चढ़ाएं हनुमान जी को चोला, शनि देव और मंगल की मिलेगी शुभता
Rishi Panchami 2022: महिलाओं के लिए बहुत खास है ऋषि पंचमी का व्रत, जानें ये कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.