September 2023 Vrat Festival List: अंग्रेजी कैलेंडर का नौवां महीना सिंतबर (September 2023 Calendar) शुरू होने वाला है. इस साल अधिकमास होने की वजह से सारे व्रत-त्योहार कुछ दिन 15 दिन की देरी से आएंगे. 1 सितंबर को भाद्रपद माह आरंभ होगा. सिंतबर माह व्रत-त्योहार के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
सितंबर में जन्माष्टमी, कजरी तीज, हरतालिका तीज, गणेश उत्सव, ऋषि पंचमी आदि बड़े व्रत-त्योहार आएंगे. इस बार सितंबर में पितपृक्ष भी शुरू होंगे. आइए जानते हैं सितंबर 2023 में कौन से व्रत-त्योहार आएंगे.
सितंबर 2023 व्रत-त्योहार की लिस्ट (September 2023 Vrat Festival calendar)
2 सितंबर 2023 - कजरी तीज
इस दिन स्त्रिया पति की लंबी आयु और संतान की तरक्की के लिए शंकर-पार्वती और निमड़ी माता की पूजा करती हैं.
3 सितंबर 2023 - हेरंब संकष्टी चतुर्थी, बहुला चौथ
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन संकष्टी चतुर्थी में गणपति और बहुला चौथ का व्रत रखने वाले श्रीकृष्ण और गायों की पूजा करते हैं. इन दोनों व्रत के प्रभाव से संतान, धन सुख मिलता है.
4 सितंबर 2023 - रक्षा पंचमी
पुराणों के अनुसार जो बहने रक्षाबंधन पर भाई को राखी न बांध सकी हों वह इस दिन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध सकती हैं. इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा का विधान है.
5 सितंबर 2023 - शिक्षक दिवस, हल षष्ठी, बलराम जयंती, शीतला सातम
इस दिन श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्म हुआ था.संतान की दीर्घायु और कुशलता की कामना से इस दिन स्त्रियां व्रत रखती हैं. खेती के उपकरणों की पूजा होती है. इस दिन आरोग्य की प्राप्ति के लिए मां शीतला की पूजा भी होगी.
6 सितंबर 2023 - जन्माष्टमी
इस दिन गृहस्थ जीवन वाले श्रीकृष्ण का रात्रि में जन्मोत्सव मनाएंगे. वहीं 7 अगस्त को वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी उत्सव मनाएंगे. बाल गोपाल का जन्म रोहिणी नक्षत्र में रात्रि 12 बजे हुआ था.
7 सितंबर 2023 - दही हांडी
8 सितंबर 2023 - गोगा नवमी
10 सितंबर 2023 - अजा एकादशी
अजा एकादशी का व्रत अश्वमेघ यज्ञ करने के समान फल प्रदान करता है. इस व्रत में भगवान विष्णु के उपेन्द्र रूप की पूजा होती है. इस व्रत के प्रताप से राजयोग प्राप्त होता है.
12 सितंबर 2023 - प्रदोष व्रत (कृष्ण), पर्यूषण पर्व आरंभ
13 सितंबर 2023 - मासिक शिवरात्रि
14 सितंबर 2023 - भाद्रपद अमावस्या, पिठौरी अमावस्या
17 सितंबर 2023 - विश्वकर्मा जयंती, कन्या संक्रांति
18 सितंबर 2023 - हरतालिका तीज
ये व्रत शिव-पार्वती को समर्पित है. इस दिन महिलाएं अपने सुहाग की सलामती के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर रात्रि जागरण कर पूजा करती हैं और अगले दिन व्रत का पारण किया जाता है.
19 सितंबर 2023 - गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव शुरू
इस दिन से 10 दिवसीय गणपति उत्सव शुरू होगा. घर-घर में बप्पा की स्थापना की जाएगी. मान्यता है ये 10 दिन गणेश जी पृथ्वी पर आकर भक्तों के दुख दूर करते हैं.
20 सितंबर 2023 - ऋषि पंचमी, स्कंज षष्ठी
पौराणिक मान्यता के अनुसार ये व्रत महिलाओं के लिए खास माना जाता है. इसके प्रभाव से रजस्वला के दौरान हुए पाप नष्ट हो जाते हैं. इस दिन सप्त ऋषियों की पूजा होती है.
22 सितंबर 2023 - ललिता सप्तमी , महालक्ष्मी व्रत शुरू, दुर्गाष्टमी
ललिता सप्तमी को संतान सप्तमी भी कहते हैं. संतान सुख के लिए इस दिन निसंतान दंपत्ति अष्टदल बनाकर सूर्य और शंकर-पार्वती की पूजा करते हैं
23 सितंबर 2023 - राधा अष्टमी
25 सितंबर 2023 - परिवर्तिनी एकादशी
चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं. ये उनके आराम करने का समय माना गया है. परिवर्तिनी एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु करवट बदलते हैं.
26 सितंबर 2023 - पंचक शुरू
27 सितंबर 2023 - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
28 सितंबर 2023 - अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन
अनंत चतुर्दशी पर विष्णु जी की पूजा की जाती है साथ ही गणपति जी की प्रतिमा का विसर्जन होता है. इस दिन गणेश उत्सव का समापन होता है, गणेश जी को पूरे विधि विधान से विदाई दी जाती है.
29 सितंबर 2023 - भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, पितपृक्ष आरंभ, पूर्णिमा श्राद्ध
इस दिन से 16 श्राद्ध शुरू हो जाएंगे. पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों की मृत्यु तिथि के दिन श्राद्ध कर्म करने से उन्हें तृप्ति मिलती है. परिवार में खुशहाली आती है.
Motivational Quotes: सुखी जीवन के लिए इन 2 चीजों पर कभी न करें गौर, हंसी-खुशी कटेगी जिंदगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.