Sawan 7th Somwar 2023: सावन का 7वां सोमवार और नाग पंचमी है एक साथ, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त
7th Sawan Somwar 2023: सावन का 7वां सोमवार बहुत ही खास माना जा रहा है, क्योंकि इसी दिन नाग पंचमी का त्योहार भी मनाया जाएगा. जानते हैं 7वां सावन सोमवार की डेट, मुहूर्त और महत्व.
Seventh Sawan Somwar 2023: सावन का शुक्ल पक्ष 17 अगस्त 2023 से शुरू हो रहा है. इसमें छठा सावन सोमवार 14 अगस्त को है, इसके बाद सावन का 7वां सोमवार बहुत ही खास माना जा रहा है, क्योंकि इसी दिन नाग पंचमी का त्योहार भी मनाया जाएगा.
महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तों के पास सिर्फ तीन सोमवार बचें हैं. सावन सोमवार पर भोलेनाथ की पूजा करने से व्यक्ति के दांपत्य जीवन, आर्थिक और मानसिक तौर पर सुख मिलता है. आइए जानते हैं 7वां सावन सोमवार की डेट, मुहूर्त और महत्व.
सातवां सावन सोमवार 2023 डेट (Seventh Sawan Somwar 2023 Muhurat)
7वां सावन सोमवार 21 अगस्त 2023 को है. इस दिन सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, यानी इसी दिन नाग पंचमी भी मनाई जाएगी. नाग पंचमी पर शिव के गण नाग देवता की पूजा की जाती है. इस अद्भुत संयोग में शिव और नाग देवता की पूजा करने से व्रती को दोगुना फल मिलेगा.
7वां सावन सोमवार 2023 मुहूर्त (7th Sawan Somwar 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 21 अगस्त 2023 को प्रात: 12.21 मिनट से अगले दिन 22 अगस्त 2023 को प्रात: 02 बजे तक रहेगी.
- शिव और नाग देवता की पूजा - सुबह 06:21 - सुबह 08:53
- शुभ (उत्तम) - सुबह 09.31 - सुबह 11.06
- प्रदोष काल मुहूर्त - शाम 05.27 - रात 08.27
सातवां सावन सोमवार 2023 शुभ योग (7th Sawan Somwar 2023 Shubh yoga)
- शुभ योग - 20 अगस्त 2023, रात 09.59 - 21 अगस्त 2023, रात 10.21
- शुक्ल योग - 21 अगस्त 2023, रात 10.21 - 22 अगस्त 2023, रात 10.18
- नाग पंचमी - इस दिन नाग पंचमी भी है. नाग देवता और सावन सोमवार की पूजा का एक साथ संयोग बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन सर्पों को अर्पित किया जाने वाला कोई भी पूजन, नाग देवताओं के समक्ष पहुंच जाता है, नागों की पूजा शिव जी की आराधना के बिना अधूरी मानी जाती है.
Adhik Maas Amavasya 2023: अधिकमास अमावस्या पर इन खतरनाक दोषों से मिलेगी मुक्ति, बस न करें ये भूल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.