Shabri Jayanti 2025: रामायण के मुख्य पात्रों में से एक शबरी माता का जिक्र जरुर होता है. शबरी की भक्ति से भगवान श्रीराम बेहत प्रभावित हुए थे. भगवान राम ने शबरी को आदरणीय नारी कहा था.
हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर शबरी जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन शबरी माता और राम चंद्र जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है, व्यक्ति के लिए मोक्ष के रास्ते खुलते हैं. आइए जानते हैं इस साल शबरी जयंती फरवरी 2025 में कब है.
शबरी जयंती 2025 डेट (Shabri Jayanti 2025 Date)
शबरी जयंती तारीख - 20 फरवरी 2025
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि 19 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 20 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी.
शबरी जयंती पर पूजा मुहूर्त (Shabri Jayanti 2025 Time)
- शुभ (उत्तम) - सुबह 6.55 - सुबह 8.20
- चर (सामान्य) - सुबह 11.10 - दोपहर 12.35
शबरी जयंती का महत्व
केरल के सबरीमाला मंदिर में शबरी जयंती के दिन खास मेला लगता है एवं पूजा-अर्चना होती है. शबरी को देवी का स्थान प्राप्त हुआ एवं साथ ही मोक्ष की प्राप्ति भी हुई. माता शबरी को भगवान राम की अटूट भक्ति और प्रेम के लिए जाना जाता है. इनकी आराधना से मोक्ष के द्वार खुलते हैं.
शबरी जयंती पूजा विधि
- शबरी जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद शबरी का स्मरण करें और मंदिर में श्रीराम की पूजा करें.
- भगवान राम को फल-फूल, अक्षत, धूप, दीप नैवेद्य आदि अर्पित करें.
- शबरी ने श्रीराम को बेर खिलाए थे, इसलिए इस दिन विशेष तौर पर श्रीराम और शबरी को बेर का भोग लगाएं.
- रामायण में शबरी प्रसंग का पाठ करें. श्री रामचन्द्राय नमः मंत्र का जाप करना शुभ होगा.
- इसके बाद आरती करें और फिर किसी जरुरतमंद को अन्न, वस्त्र भेंट करें.
कौन थी शबरी
शबरी एक भीलनीं थी. जब भगवान राम सीता हरण के बाद उनकी खोज में निकले तो वे शबरी की कुटिया में भी गए. पशु बलि के विरोध में शबरी ने अपने घर का त्याग कर दिया था और ऋषि मातंग के आश्रम में जीवन गुजारा. ऋषि मातंग का जब अंतिम समय निकट आया तो उन्होंने शबरी को बुलाकर कहा कि वो अपने आश्रम में ही प्रभु राम की प्रतीक्षा करें, वे उनसे जरूर मिलने आएंगे. इसके बाद शबरी ने श्रीराम का सालों इंतजार किया, जब वह राम जी से मिली तो उन्हें प्रेम से मीठे बेर खिलाए, इसके बाद श्रीराम ने उन्हें मोक्ष प्रदान किया.
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि में महाकुंभ स्नान जैसा पुण्य घर पर कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.