House Plant: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र और शुभ माना गया है. मां तुलसी (Maa Tulsi) को लक्ष्मी जी (Maa Lakshmi) का रूप माना जाता है. कहते हैं कि जिस घर में तुलसी मां की पूजा (Maa Tulsi Puja)-अर्चना की जाती है उस घर में कभी दरिद्रता नहीं आती. नियमित रूप से तुलसी जी को जल अर्पित करना और दीपक जलाना शुभ फलदायी होता है. तुलसी के अलावा एक और पौधा है जिसे घर में लगाने से न सिर्फ सुख-समृद्धि आती है बल्कि पैसों की तंगी भी दूर हो जाती है. इतना ही नहीं, मान्यता है कि शनि का पौधा लगाने से शनि के प्रकोप से भी बचा जा सकता है. 


आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा


भगवान शिव को अत्यंत प्रिय शमी का पौधा (Shami Plant) घर में लगाना शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार शमी का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं, आपके घर के कलह को भी खत्म कर सकता है. मान्यता है कि इसे लगाने से शनि की साढ़े साती (Sade Sati) और ढैय्या के बुरे असर से बचा जा सकता है. इसके अलावा विवाह संबंधी दिक्कते दूर करने में भी यह पौधा कारगर है. 


शमी का पौधा लगाते समय रखें ध्यान


शमी प्लांट लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना अत्यंत जरूरी है. शमी प्लांट को शनिवार के दिन ही लगाना लाभकारी माना जाता है. खासतौर पर दशहरे के दिन ज्यादा शुभ होता है. इस पौधे को लगाने के लिए साफ मिट्टी का इस्तेमाल करें. साथ ही, तुलसी के पौधे के तरह शमी का पौधा भी पूजनीय होता है.  


यूं करें शमी के पौधे की पूजा


मान्यता है कि शमी का पौधा घर के अंदर न लगाकार घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना शुभ होता है. साथ ही, दिशा का भी ध्यान रखें. घर से निकलते हुए ये आपके दाएं तरफ पड़ना चाहिए. पौधे को मेन गेट के बाएं ओर लगाना शुभ होता है. अगर आप शमी का पौधा घर के मेन गेट पर नहीं लगाना चाहते, छत पर दक्षिण दिशा में लगाया जा सकता है. 


शमी के पौधे की कृपा पाने के लिए शाम के वक्त घर के मंदिर में दीपक जलाने के बाद इसकी भी पूजा करें. साथ ही, ये भी ध्यान रखें कि एक दीया पौधे के सामने भी जरूर जलाएं. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है और फिजूल खर्च कम हो जाते हैं. 


Kartik Purima 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर ये दस काम देंगे संपन्नता का वरदान


Sankashti Chaturthi 2021: संकष्टी चतुर्थी व्रत से मिलती है भगवान गणेश की अपार कृपा, जानें व्रत का महत्व और पूजा विधि