Shani Amavasya Upay 2021: पंचाग के अनुसार मार्गशीर्ष माह की अमावस्या 4 दिसंबर, शनिवार (Margashirsh Month Amavasya 2021) के दिन पड़ रही है. शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है. इसे शनैश्चरी अमावस्या (Shanishchari Amavasya 2021) के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में शनैश्चरी अमावस्या का विशेष महत्व है. इस दिन किए जाने वाले दान, स्नान और पूजा-पाठ आदि का पुण्य जीवनभर प्राप्त होता है. इतना ही नहीं, कहते हैं कि इस दिन कुछ उपाय (Shani Amavasya Upay) को कर लिया जाए तो जीवन के दुखों और संकटों को दूर किया जा सकता है. इस दिन पीपल के पेड़ से जुड़े कुछ उपाय करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. आइए जानें इन उपायों के बारे में.
शनैश्चरी अमावस्या पर करें ये उपाय (Shani Amavasya Upay)
पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें
शनैश्चरी अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा और उपाय करना विशेष फलदायी माना जाता है. इस दिन पीपल पूजन करने से सौभाग्य बढ़ता है और पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं. मान्यता है कि पीपल के पेड़ में कई देवी-देवता और पितरों का वास होता है और अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. अपने पुण्यों को बढ़ाने के लिए पीपल वृक्ष के साथ-साथ उसकी परिक्रमा करना भी शुभ माना जाता है.
पीपल में करें जल अर्पित
गीता में भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं बताया है कि सभी वृक्षों में पीपल का वृक्ष हूं मैं. श्री कृष्ण ने खुद को पीपल के वृक्ष के समान ही बताया है और तभी से ही पीपल के पेड़ का विधिवत तरीके से पूजन किया जाता है. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि शनि अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ को प्रणाम करके उसकी परिक्रमा करने से मानव की आयु लंबी होती है. साथ ही जो व्यक्ति पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करता है. उसके पापों का नाश होता है और स्वर्ग की प्राप्ति होती है.
पीपल का वृक्ष लगाएं
शनिदेव की पीड़ा को शांत करने के लिए शनिवार के दिन पीपल का वृक्ष लगाने का विधान है. धार्मिक दृष्टि से इस दिन पीपल का वृक्ष लगाने से शनि ग्रह के प्रभावों से शांति मिलती है. ग्रंथों में कहा गया है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पीपल का पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. जो लोग जीवन में पीपल का एक भी पौधा लगा देते हैं. उन्हें जीवनभर कोई भी संकट नहीं रहता. मान्यता है कि इस पीपल के पौधे में रविवार के दिन छोड़कर नियमित रूप से जल भी अर्पित करना चाहिए. वृक्ष बढ़ने के साथ ही आपकी सुख-समृद्धि में भी विकास होगा.
हनुमान चालीसा का पाठ करें
मान्यता है कि शनैश्चरी अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत लाभकारी होता है. ऐसा करने से आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
दीपदान करें
कुंडली में शनिदोष होने के कारण अगर आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो इस दिन स्नानादि के बाद सूर्योदय से पहले ही पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद शनिदेव से अपने कष्टों से मुक्ति की प्रार्थना करें. फल जरूर मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.