एक्सप्लोरर
Advertisement
Shani Amavasya 2021: आज शनिश्चरी अमावस्या के दिन कर लें ये 7 काम, शनि नहीं करेंगे परेशान
Shani Amavasya 2021: आज शनिश्चरी अमावस्या है. इस दिन इन सात कामों को जरूर करने चाहिए. इससे शनि की कृपा होती है और शनि का दुष्प्रभाव कम होता है.
Shani Amavasya 2021: आज 10 जुलाई 2021 को आषाढ़ मास की शनिश्चरी अमावस्या है. जिन लोगों पर शनि का दुष्प्रभाव हो, उन्हें आज के दिन नीचे बताये गए 7 उपायों में से एक जरूर करना चाहिए. अन्यथा शनि देव की नारजगी का सामना करना पड़ सकता है. आइये जानें ये सात उपाय.
- शनि अमावस्या के दिन लोहे के एक बर्तन को सरसों के तेल से भर लें. उसके बाद उसमें अपना चेहरा देखें. अब इस तेल को किसी गरीब जरूरतमंद को दान कर दें. यह उपाय शनिश्चरी अमावस्या को शुरू कर लगातार 7 शनिवार करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष दूर जायेगा.
- आषाढ़ महीने की शनि अमावस्या को काले छाते का दान करें. इससे शनि का प्रकोप कम होता है.
- शनि अमावस्या के दिन अपराजिता के नीले फूल शनि महाराज को अर्पित कर उनकी विधि विधान से पूजा करें एवं शनि स्त्रोत का पाठ जरूर करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के ऊपर शनि की कृपा होती है और उसके शत्रु पराजित होते हैं.
- तुलसी के 108 पत्ते पर राम नाम लिख कर उसका माला बना लें. इस माले को हनुमान जी को अर्पित करें. या फिर एक कागज़ के टुकड़े पर 108 बार राम नाम लिखकर उसे आटे में गूंथ लें. अब इसे मछलियों को खिला दें.
- एक नारियल का मुंह काटकर उसमें आटा और चीनी मिलकर डाल दें. अब नारियल का मुंह बंद कर दें लेकिन छोटा सा छेद छोड़ दें. इसे शनि के कुप्रभाव से ग्रसित व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं और जहां तीन काली चीटियां हों वहां इस नारियल को दबा दें.
- पीपल के पेड़ पर शनि देव का वास होता है. इसलिए शनिश्चरी अमावस्या के दिन अपने पितरों के नाम से दूध मिश्रित जल पीपल के पेड़ की जड़ पर डाल कर सिंचिंत करें. इससे पितरों की कृपा व आशीर्वाद घर परिवार पर बनी रहेगी.
- शनिश्चरी अमावस्या के दिन ढाई सौ ग्राम अथवा साढ़े सात सौ ग्राम काले उड़द की दाल जरूरत मंद को दान करें और उसके बाद इतनी ही मात्रा में उड़द की दाल की खिचड़ी बनायें और दान करें तथा इसका प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion