Shani Ast 2024: 11 फरवरी 2024 को करीब 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में अस्त हो चुके हैं. शनि 33 दिन तक अस्त रहेंगे. 18 मार्च 2024 को शनि उदित होंगे. शास्त्रों के अनुसार जब शनि की चाल बदलती है तब 12 राशियों पर शुभ-अशुभ दोनों तरह से प्रभाव पड़ता है.


शनि की अस्त अवस्था में कुछ राशियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए कुछ विशेष उपाय करें. जानें


शनि के अस्त होने पर करें ये उपाय



  • शनि के अस्त होने पर 33 दिन तक हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगाएं फिर 7 बार परिक्रमा करें. मान्यता है इससे शनि प्रसन्न रहते हैं और शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है.

  • हनुमान जी की शरण में जाने वाले भक्तों को शनि देव परेशान नहीं करते हैं. ऐसे में अस्त शनि की अवस्था में नियमित रूप से हनुमान चालीसा का प्रतिदिन 7 बार पाठ करते हैं, तो आपको इस दौरान मिलने वाले कष्टों से राहत मिलेगी.

  • शनि की अस्त अवस्था में शनिवार के दिन काला कपड़ा पहनें और ओम प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: मंत्र का जाप कम से कम 5 माला करें. इसे आप 11 या 19 माला भी कर सकते हैं. इससे शनि मजबूत होता है.

  • शनि के अस्त होने पर को मेष, कन्या, वृषभ राशि वालों को नौकरी या व्यापार में समस्या आ सकती है. इस दौरान आपको बहुत ही सचेत रहकर कार्य को करना होगा, धन हानि से बचने के लिए शनिवार के दिन कंबल, जूता, चप्पल, लोहा, काले कपड़े और नारियल जटा वाला दान करें.

  • शनि के अस्त होने पर पारिवारिक जीवन, मानसिक या आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है तो इस दौरान 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे शनि की शुभता प्राप्त होती है. जीवन सुखमय रहता है. दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहती है.


Magh Purnima 2024: 23 या 24 फरवरी माघ पूर्णिमा कब ? जानें सही डेट, मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.