Shani Margi 2024 (शनि मार्गी 2024):  न्याय के देवता शनि देव (Shani dev) अभी उल्टी चाल चल रहे हैं यानि की शनि (Shani) अभी वक्री (Vakri)अवस्था में हैं. जल्द ही शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ(Kumbh) में मार्गी(Margi) होने जा रहे हैं. दिवाली के 15 दिन बाद 15 नवंबर से शनि मार्गी होने जा रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार शनि मार्गी (Shani Margi) होकर और बलवान होने वाले हैं. शनि की सीधी चाल से कुछ राशियों के जातकों की बदलेगी किस्मत तो कुछ की बिगड़ेगी किस्मत. शनि मार्गी होने से आपका जीवन तहस-नहस हो सकता है. शनि जब रुष्ट हो जाते हैं तो अपना रौद्र रुप धारण कर लेते हैं और फिर उनकी दृष्टि से कोई नहीं बच पाता है. जानतें हैं किन राशियों को शनि महाराज से रहना है सावधान.


शनि मार्गी होकर किन राशियों की बढ़ा देंगे मुश्किलें-


मीन राशि(Pisces)-
1. मीन राशि के जातकों के लिए शनि मार्गी घातक साबित हो सकता है
2. मीन राशि के जातकों पर शनि मार्गी का बुरा असर पड़ेगा
3. शनि मार्गी से आपका मन परेशान रहेगा
4. आप खुद को हर समय गहन चिंतन और सोच-विचार करते पाएंगे
5. आपको किसी भी चीज में आसानी से सफलता नहीं मिलेगी
6. आपको अपने पारिवारिक जीवन पर ध्यान देना चाहिए


मकर राशि(Capricorn)-
1. मकर राशि के जातकों के लिए शनि मार्गी आपके जीवन में मुश्किलें बढ़ा देगा
2. आपको अर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है
3. आपके ससुराल पक्ष के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकता है
4. अपने रिश्ते को बचाने के लिए आपको प्रयास करना चाहिए और एक दूसरे की बातों को समझना चाहिए


कर्क राशि(Cancer)-
1. कर्क राशि के जातकों के लिए शनि मार्गी हानिकारक साबित होने वाला है
2. आपका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है
3. आपको व्यक्तिगत जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
4. घर पर बेफिजूल में किसी से भी बहस करने से बचें 
5. वरना आपके रिश्तों में दरार आ सकती है
6. घर पर शांति रखने का प्रयास करने की जरूरत है


Mangal Gochar 2024: युद्ध के कारक मंगल कर्क राशि में आ रहे हैं, इन राशियों को देंगे टेंशन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.