Shani Dev: शनि देव को गुस्सा क्यों आता है? कौन-सी बातें शनि को नहीं हैं नापसंद, जानें
Shani Dev: शनि देव की कृपा हर कोई चाहता है, लेकिन हम सब इस बात से अंजान है कि शनि देव किस बात से खुश होते हैं और किस बात से नाराज, जानतें हैं इन बातों कि वजह से आता है शनि देव को गुस्सा.
Shani Dev: शनि देव न्याय प्रिय देवता हैं. शनि देव लोगों को उनके कर्म के हिसाब से फल देते हैं. अगर शनि देव किसी पर मेहरबान हो जाएं तो उसकी जिंदगी खुशियों से भर देते हैं. लेकिन अगर शनि देव की टेढ़ी नजर किसी पर पड़े तो उसका जीवन कष्टों से भर जाता है.
शनि देव को असर मनुष्य के कर्मों पर गुस्सा आ जाता है, जिस वजह से लोगों के बनते काम बिगड़ जाते हैं. लोगों को अपनी जिंदगी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शनि देव के कुछ नियम हैं जो आपको शनिवार के दिन अपनाने चाहिए या अपने ध्यान में रखने चाहिए और उनको करने से बचना चाहिए.
क्यों आता है शनि देव को गुस्सा
- शनिवार के दिन लोहे से बनी चीजों को भूलकर भी ना खरीदें, और अपने घर ना लाएं.ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं.
- शनिवार के दिन जातकों को नमक खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि नमक खरीदने से इंसान पर कर्ज बढ़ता है, और साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाती है.
- शनिवार के दिन कैंची ना तो खरीदें या ना ही कैंची किसी को उपहार में दें. ऐसा माना जाता है कि कैंची का लेनदेन शनिवार के दिन करने से लड़ाई झगड़ा बढ़ता है.
- बुर्जुगों का करें सम्मान, शनिदेव इस बात से रुष्ट हो जाते हैं अगर आप बड़ों का सम्मान नहीं करते. बड़ों का अपमान करने की वजह से आपको शनि की क्रूर दृष्टि का सामना करना पड़ता है.
- शनि देव पैर घसीटकर चलने वालों से रुष्ट रहते हैं,अक्सर ऐसे लोगों के बनते काम बिगड़ जाते हैं.
- रसोई में झूठे बरतन बिलकुल भी ना छोड़े, ऐसा करने से शनि देव गुस्सा हो जाते हैं. ऐसा करने वालों लोगों की मुश्किलें शनि देव बढ़ा देते हैं.
ये भी पढ़ें
साल 2023 में बाबा वेंगा की इतनी भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच! आने वाले 6 माह में क्या होगा? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.