Shani Dev : शनि अशुभ हों तो प्रेम संबंधों में आती है बाधा, कल शनि देव को प्रसन्न करने का बन रहा है शुभ संयोग
Shani Dev : शनि अशुभ होने पर शिक्षा, जॉब, करियर और बिजनेस में ही परेशानी खड़ी नहीं करते हैं बल्कि दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में परेशानियां देते हैं.
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki : शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में एक अहम ग्रह माना गया है. शनि की चाल धीमी और स्वभाव क्रूर बताया गया है. शनि देव जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति का जीवन संकटों से घिर जाता है. हर कार्य में असफलता मिलने लगती है. जमा पूंजी नष्ट हो जाती है. शत्रु लगातार हानि पहुंचाने का कार्य करने लगते हैं. गंभीर रोग घेर लेते हैं. इसके साथ कई अन्य परेशानियां भी प्रदान करते हैं.
शनि देव प्रेम संबंधों को प्रभावित करते हैं
शनि देव को क्रूर ग्रह माना गया है. शनि देव अशुभ होने पर प्रेम संबंधों में भी बाधा प्रदान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली का पंचम भी प्रेम का भाव भी कहा गया है. जब इस भाव पर शनि या अशुभ ग्रह के साथ दृष्टि हो तो प्रेम संबंध में सफलता मिलने में तरह तरह की बाधाएं आती है. वहीं ब्रेकअप जैसी स्थितियां भी बनती है. इसलिए शनि देव को शांत रखना आवश्यक माना गया है.
दांपत्य जीवन में भी तनाव और कलह भर देते हैं शनि देव
शनि देव अशुभ होने पर दांपत्य जीवन में कई तरह की दिक्क्तें प्रदान करते हैं. शनि के नाराज होने पर कलह, तनाव की स्थिति भी बनती है. यहां तक की तलाक जैसी स्थिति भी बन जाती है.
शनि के उपाय
9 नवंबर 2021 को मंगलवार का दिन है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन शनि को शांत करने का विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनि की अशुभता दूर किया जा सकता है. इस दिन ये उपाय करें-
- हनुमान चालीसा का पाठ करें
- जरूरतमंत व्यक्तियों को दान दें
- काला कंबल का दान करें
- हनुमान जी को चोल चढ़ाएं
- बंदरों को चना खिलाएं
- गलत कार्यों से दूर रहें
- नशा आदि न करें
- क्रोध और अहंकार का त्याग करें
- वाणी को मधुर बनाएं
यह भी पढ़ें:
Aaj Ka Panchang 9 November 2021 : 9 नवंबर को है कार्तिक पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय