Shani Dev: इस जानवर का सम्मान करने से शनि होते हैं प्रसन्न, अपमान करने से देते हैं भयंकर परिणाम
Shani Dev: शनि देव और केतु के प्रभाव से इंसान को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, अगर आपको भी दिक्कत दे रहें हैं ये ग्रह तो करें कुत्ते का सम्मान, रोज खिलाएं खाना, करें सेवा, मिट जाएंगे सभी कष्ट.
Shani Dev: देश-दुनिया में चाहे कुछ भी हो, किसी को भी हो उसके पीछे आपके ग्रह होते हैं. हर कोई चाहे वो जानवर. ग्रहों का प्रभीव इंसान हो या जानवर सभी पर पड़ता है. हर जानवर या इंसान ग्रहों के प्रभावमें रहता है. इसमें में आज हम बात करेंगे कुत्ते की, कुत्ता शनि, राहु, केतु ग्रहों को शांत रखने के सबसे उपयुक्त माना गया है.
ऐसा माना गया है कि कुत्ते को पालने से शनि, राहु, केतु ग्रह शांत होते हैं. कुत्ता आपकी नेगेटिव एनर्जी को अपने अंदर ले लेता है. इसीलिए घर में कुत्ता रखना बेहद लाभकारी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि अगर आप अपने घर में काला कुत्ता पालते हैं तो इससे आपके सभी ग्रह शांत होते हैं. आइये जानते हैं घर में अगर आप कुत्ता पालें तो किन बातों का विशेष ध्यान रखें.
कुत्ते को कभी मारे नहीं
यह बात बिलकुल सही है कि कुत्ते को कभी भी मारना नहीं चाहिए क्योंकि कुत्ते की सेवा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं, वहीं अगर आप कुत्ते को मारेंगे तो शनि देव रुष्ट हो सकते हैं.
कुत्ते को खाना खिलाएं
ऐसा माना जाता है कि कुत्ते को सरसों के तेल की चुपड़ी रोटी खिलानी चाहिए. कुत्ते को रोटी खिलाने से शनि दोश दूर होता है और बड़े संकट टल जाते हैं.
कुत्ते की सेवा करें
कुत्ते की सेवा करनी चाहिए, इसके लिए आप घर पर कुत्ता पाल सकते हैं, अगर आप कुत्ता नहीं पाल सकते तो बाहर के कुत्ते की सेवा कर सकते हैं, उनको खाना खिला सकते हैं और पानी पिला सकते हैं.
घर में कुत्ता पालने के फायदे
घर में कुत्ता पालने से शनि और केतु ग्रह शांत होता है. ऐसा माना जाता है कि कुत्ता आपकी नाकारात्मक ऊर्जा का नाश करता है. अगर आप पर किसी बुरी नजर का असर है तो उसे भी कुत्ता समाप्त करता है. काले कुत्ते पर शनि और केतु ग्रहों का प्रभाव रहता है.
जैसे आप गाय की सेवा करते हैं और गाय को रोटी या चारा खिलाते हैं उसी प्रकार कुत्ते की भी सेवा करनी चाहिए इससे पुण्य की प्राप्ति होती है. किसी भी व्यक्ति या जानवर की मदद करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और सदैव अपनी कृपा आप पर बनाएं रखते हैं.
Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री व्रत इन चीजों के बिना है अधूरा, जानें संपूर्ण सामग्री
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.