Shani Dev ko Kaise Karen Prasan : शनि देव को न्याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं शनि देव लोगों के कर्मों के मुताबिक उन्हें फल देते हैं. बुरे कर्म वाले लोगों को अगर शनि देव दंडित करते हैं, तो अच्छे कर्म वाले लोगों पर उनकी शुभ दृष्टि रहती हैं. ज्योतिषियों का मानना है कि शनि देव अगर किसी पर अपनी कृपा बना देते हैं तो उसे हर काम में सफलता मिलती जाती है. अगर आप भी शनिवार को शनि देव को प्रसन्न कर उनका आर्शीवाद बनाए रखना चाहते हैं, तो इन आसान से उपायों को करके आप ऐसा कर सकते हैं-
1. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सूर्योदय से पहले पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. माना जाता है कि शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर चढ़ाएं. शनि देव की पूजा हमेशा सूर्य निकलने से पहले या सूर्यास्त के बाद ही करनी चाहिए.
2. शनि को देव को प्रसन्न करने के लिए 43 दिन तक लगातार शनि देव की मूर्ति पर तेल चढ़ाएं. सिर्फ रविवार के दिन ये कार्य नहीं करना है.
3. शनिवार के दिन शनि यंत्र स्थापित करें. प्रतिदिन विधि-विधान से इस यंत्र की पूजा करने से शनि की कृपा आप पर बनेगी. इतना ही नहीं नियमित तौर से यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
4. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के चारों ओर कच्चा सूत का धागा 7 बार लपेटें. इतना ही नहीं, इस दिन शनि मंत्र का जाप करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
5. इस दिन उपवास और दान करने का भी काफी महत्व है. कहते हैं कि इस दिन काली गाय को उड़द की दाल, तेल या तिल खिलाने से शनिदेव शांत होते हैं.
6. कहते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने वाले इंसान पर कभी भी शनि देव की खराब दृष्टि नहीं पड़ती. इसलिए हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
7. शनिदेव की कृपा बनाए रखने के लिए शनिवार को गरीब या जरूरतमंदों को भोजन कराएं. किसी जरूरतमंद को दवा दिलाएं. इससे भी शनिदेव की कृपा बनती है.