Shani Dev: शास्त्रों में शनि देव को न्याय का देवता और कर्मफलदाता कहा गया है. वैसे तो शनि देव नवग्रहों में सबसे क्रूर माने जाते हैं और बुरे कर्मों के लिए दंडित भी करते हैं. साथ ही शनि देव सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलते हैं, इसलिए इनका शुभ-अशुभ प्रभाव भी किसी राशि पर अधिक दिनों तक रहता है.
कहा जाता है कि शनि की तिरछी या टेढ़ी नजर जिस भाव, राशि या व्यक्ति पर पड़ जाती है उसे कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है. हालांकि कुछ स्थितियां ऐसी भी होती हैं, जब शनि देव लाभ पहुंचाते हैं. वहीं कुछ राशियां शनि देव को प्रिय होती हैं और इनपर वह हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.
ऐसे लोगों के जीवन में सदा खुशियां बनी रहती हैं और धन से तिजोरी भरी रहती है. लेकिन न्याय का देवता होने के कारण शनि देव अनुचित कर्मों के लिए दंडित भी करते हैं. इसलिए अगर आप शनि देव की कृपा चाहते हैं तो इन गलतियों को करने से आपको हमेशा बचना चाहिए.
किन राशियों पर मेहरबान रहते हैं शनि महाराज
- तुला राशि (Libra)
- मकर राशि (Capricorn)
- कुभ राशि (Aquarius)
शनि की दृष्टि कब होती है लाभकारी
- शनि की दृष्टि जब अपनी राशि या उच्च राशि में हो तो लाभकारी मानी जाती है.
- शनि की दृष्टि जब मेष, कर्क या सिंह में हो तो लाभ ही लाभ कराते हैं.
- शनि पर जब बृहस्पति की दृष्टि होती है तो यह भी लाभकारी मानी जाती है.
- शनि जब कुंभ में होते हैं तो शुभ फल देते हैं.
शनि की कृपा चाहिए तो इन गलतियों से बचें
- दूसरों की धन-संपत्ति का लोभ करने वालों और मेहनत से धन नहीं कमाकर धन हड़पने वालों को शनि देव कठोर दंड देते हैं.
- दूसरों के साथ छल-कपट कर उन्हें परेशान करने वालों को भी शनि देव दंडित करते हैं. जब-जब इनपर शनि की महादशा, साढ़े साती या ढैया रहती है. शनि देव इन्हें खूब कष्ट देते हैं.
- गलत काम करने वाले, महिलाओं पर बुरी दृष्टि रखने वाले और असहायों को सताने वालों को शनि देव हमेशा बुरा फल ही देते हैं और इनका जीवन परेशानियों से घिर जाता है.
- दूसरों को हानि पहुंचाने वाले, नियम का पालन न करने वाले और अनुशासन को तोड़ने वालों को भी शनि माफ नहीं करते. शनि इन्हें अपनी दशा, अंर्तदशा में जरूर दंडित करते हैं.
ये भी पढ़ें: Shani Dev: राहु-केतु नहीं शनि देव हैं सबसे खतरनाक, गलती करने पर नहीं करते हैं माफ, देकर रहते हैं सजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.