Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में शनि देव को सबसे सर्वश्रेष्ठ ग्रह के साथ ही क्रूर और गुस्सैल ग्रह भी माना जाता है. शनि देव न्यायप्रिय और कर्म कारक देवता कहलाते हैं. साथ ही इन्हें कलियुग (Kalyug) का दंडाधिकारी की उपाधि भी प्राप्त है. शनि देव अगर प्रसन्न हो जाए तो जीवन खुशियों से भर देते हैं. लेकिन शनि को गुस्सा आ जाए तो सख्त सजा देते हैं.


यही कारण है कि हर कोई शनि की बुरी दृष्टि से बचने का प्रयास करता है. ज्योतिष में शनि देव को प्रसन्न करने और उनकी बुरी दृष्टि से बचने के कई उपायों (Shani dev Upay) के बारे में बताया गया है. अगर आप भी शनि देव के दंड से बचना चाहते हैं तो ऐसा कोई भी काम न करें, जोकि शनि देव को पसंद नहीं है. आइये जानते हैं किन कामों को करने वाले लोगों से शनि देव नाराज हो जाते हैं और दंड देते हैं.


ऐसे काम करने पर शनि देव नहीं करते माफ



  • जो असहाय लोगों को जान बूझकर परेशान करते हैं या सताते हैं उससे शनि देव बहुत नाराज हो जाते है. ऐसे काम करने वालों को शनि देव कभी माफ नहीं करते. इन लोगों पर जब शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चलती है तो शनि देव खूब कष्ट देते हैं,

  • महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों, मजदूरों और जानवरों को परेशान करने वालों को भी सजा देने में शनि देव पीछे नहीं रहते हैं.

  • जो लोग झूठ बोलते हैं, चोरी करते हैं, गरीबों का धन हड़पते हैं, झूठी गवाही देते हैं और गंदी नीयत रखते हैं, उन्हें भी शनि की बुरी दृष्टि का सामना करना पड़ता है.

  • ऐसे लोग जो गलत काम करके खूब पैसा कमा लेते हैं, उन्हें शनि देव ऐसा दंड देते हैं कि सड़क पर ला देते हैं. वहीं मेहनत से धन कमाने वालों पर शनि देव की कृपा बनी रहती है.


ये भी पढ़ें: Shani Jayanti 2024: शनि जयंती पर क्या उपाय करना चाहिए? नहीं जानते हैं तो जान लें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.