Hanuman Puja: पंचांग के अनुसार 6 अप्रैल मंगलवार को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. नक्षत्र श्रवण है. वर्तमान समय में शनि देव श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. शनिदेव का इस वर्ष यानि 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं है. शनि देव वर्ष 2023 तक मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे. शनिदेव इस वर्ष सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन ही करेंगे.


हनुमान जी की पूजा से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. आज मंगलवार का दिन है. मंगलवार को विधि पूर्वक पूजा करने से शनि देव की अशुभता में कमी आती है. क्योंकि शनिदेव को हनुमान जी ने वचन दिया हुआ है. शनिदेव हनुमान जी के भक्तों को परेशान नहीं करते हैं.


शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या
हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन करने से उन लोगों को विशेष राहत मिलती है जिन पर शनि की महादशा, शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल रही है.


मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि पर है शनि की दृष्टि
मिथुन राशि, तुला राशि पर वर्तमान समय में शनि की ढैय्या चल रही है, जबकि धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.


हनुमान जी की पूजा की विधि
मंगलवार के दिन प्रात: काल स्नान करने के बाद हनुमान जी की पूजा आरंभ करनी चाहिए. हनुमान जी की पूजा में नियमों को विशेष ध्यान रखा जाता है. हनुमान जी को स्वच्छता बहुत प्रिय है. इसलिए साफ सफाई का उचित ध्यान रखना चाहिए. मंगलवार को हनुमान जी को उनकी प्रिय चीजों को भोग लगाएं.


हनुमान चालीसा का पाठ करें
हनुमान जी क पूजा करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. मंगलवार को सुबह और शाम के हनुमान चालीसा का पाठ करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और शनि की अशुभता में कमी आती है. मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ भी लाभ प्रदान करने वाला माना गया है.


Jupiter Transit 2021: मकर राशि से कुंभ राशि में होने जा रहा है गुरू का गोचर, सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव