Shani Dev: 24 जुलाई को मकर राशि में बन रहा है 'विष योग', करें ये उपाय
Shani Dev: शनि मकर राशि (Capricorn) में 24 जुलाई 2021, शनिवार को 'विष योग' (Vish Yog) बना रहा है. मकर राशि में शनि व्रकी (Shani Vakri 2021) हैं.
Shani Dev: मकर राशि में 24 जुलाई 2021, शनिवार को अशुभ योग बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को विष योग कहा गया है. विष योग को शुभ योगों में शामिल नहीं किया जाता है.
मकर राशि में चंद्रमा का राशि परिवर्तन (Moon Transit in Capricorn)
शनिवार के दिन चंद्रमा मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. मकर राशि में शनि पहले से ही विराजमान हैं. वर्तमान समय में शनि देव मकर राशि में ही वक्री हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह वक्री हो जाता है तो वो पीड़ित अवस्था में आ जाता है. ज्योतिष शनि की वक्री अवस्था को महत्वपूर्ण माना गया है.
शनि का राशि परिवर्तन (Shani Rashi Parivartan 2021)
वर्ष 2021 में शनि देव का कोई राशि परिवर्तन नहीं कर रहे हैं. मकर राशि में शनि विराजमान हैं. शनि वर्तमान समय में श्रवण नक्षत्र गोचर कर रहे हैं. मिथुन राशि, तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.
विष योग (Vish Yog)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव और चंद्रमा की जब युति होती है, तब विष योग बनता है. जन्म कुंडली में विष योग बनने के पीछे शनि और चंद्रमा की भूमिका को अहम माना गया है. इसके साथ ही चंद्रमा के लग्न स्थान में और चंद्रमा पर शनि देव की दृष्टि जन्मकुंडली के 3,7 या 10वें घर पर हो तो विष योग का निर्माण होता है.
शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
शनि देव को प्रसन्न करने का 24 जुलाई, शनिवार को विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व है. आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. इस दिन शनि देव की पूजा, शनि चालीसा और शनि मंत्रों का जाप करने से शनि की अशुभता और विष के योग के प्रभाव को दूर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Aaj Ka Nakshatra: 24 जुलाई को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और मकर राशि में चंद्रमा रहेगा, जानें आज की तिथि