Paush Shukla 2022, Shanivar Upay: पौष अमावस्या 23 दिसंबर 2022 को है, ये इस माह के कृष्ण पक्ष का आखिरी दिन होगा इसके बाद 24 दिसंबर 2022, शनिवार से पौष का शुक्ल पक्ष शुरू हो जाएगा. शनिवार का दिन शनि देव की भक्ति के लिए अति उत्तम माना गया है. खुशहाल जीवन और धन-संपदा के लिए हर व्यक्ति शनि की कृपा पाना चाहता है.


शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कई जतन और उपाय किए जाते हैं. मान्यता है कि शनिवार को राशि अनुसार कुछ खास काम किए जाए तो  शनि की शुभता प्राप्त होती है. आइए जानते है शनिवार के दिन राशि अनुसार उपाय क्या है.


राशि अनुसार शनिवार के उपाय (Shani dev Upay according to Zodiac Sign)



  1. मेष - मेष राशि के लोग पौष माह के शुक्ल पक्ष के पहले दिन यानी कि 24 दिसंबर 2022 शनिवार को गुड़ वाली मीठी पूड़ी सरसों के तेल में बनाकर कगाय को खिलाएं. साथ ही काला तिल पानी में डालकर स्नान करें. इससे शनि दोष शांत होगा.

  2. वृष- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए वृषभ राशि वाले शनिवार को शनि मंदिर में शनि चालीसा का पाठ करें. इसके बाद गरीबों में अनाज या वस्त्र का दान करें. इससे कुंडली में शनि मजबूत होंगे.

  3. मिथुन - मिथुन राशि वालों को इस दिन हनुमान जी की भक्ति करना चाहिए. सुंदरकांड का पाठ करें. बजरंगबली की पूजा से शनि प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

  4. कर्क - कर्क राशि वाले शनिवार को सप्तधान (जौ, गेहूँ, मूंग, उड़द, काकुन, सावाँ और चना) अपने सिर पर 7 बार घुमाकर पक्षियों को खिला दें. इससे शनि के अशुभ प्रभाव - कम होंगे

  5. सिंह -  इस राशि के जातकों को शनिवार के दिन कुष्ठ रोगियों को काले वस्त्र, कंबल या फिर लोहे की वस्तु दान करनी चाहिए. इससे शनि दोष शांत होता है.

  6. कन्या - शनि देव के प्रकोप को कम करने के लिए कन्या राशि वाले शनिवार को छाया दान करें. इसके लिए एक कटोरी में तेल लेकर अपनी छवि देखें और उसे पीपल के नीचे रख दें.

  7. तुला - शनिवार को पीपल में शनिदेव का वास माना जाता है. तुला राशि वाले इस दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगाकर ओम शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शं योरभि स्रवन्तु न:। मंत्र का 108 बार जाप करें.

  8. वृश्चिक - वृश्चिक राशि के लोग इस दिन 11 बार दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है कि जो इस स्तोत्र का पाठ करता है उसे शनि की महादशा से मिल रही पीड़ा में राहत मिलती है.

  9. धनु - शनिवार के दिन धनु राशि वाले काले कुत्ते को रोटी अवश्य खिलाएं, साथ ही इससे शनि दोष के कारण प्राप्त होने वाले कष्ट में कमी आती है.

  10. मकर - शनि मकर राशि के स्वामी है. शनिवार के दिन काला तिल, उड़द की दाल और लोहा दान करें. संभव हो तो किसी भी असहाय व्यक्ति को आर्थिक सुविधाएं प्रदान करें. पढ़ाई, नौकरी, धन को लेकर उसकी समस्या का हल निकालें 

  11. कुंभ - कुंभ राशि वालों को शनि की शुभता पाने के लिए शनिवार के दिन भोलेनाथ पर काला तिल अर्पित करना चाहिए. शिव भक्त को शनि परेशान नहीं करते.

  12. मीन - शनिवार के दिन मीन राशि वाले शनि देव का सरसों के तेल और काले तिल से अभिषेक करें. ध्यान रहे ये उपाय सिर्फ पुरुषों को ही करना है. इससे शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आएगी. महिलाएं शनि चालीसा का पाठ करें.


Paush Amavasya 2022: साल की आखिरी अमावस्या पर इन 4 चीजों को पानी में डालकर करें स्नान, चमक उठेगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.