Shani Upay: शनिवार का दिन शनि पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है .इस दिन शनि देव को खुश करें वो काम जो शनि देव को पसंद हो, या जिनसे शनि देव प्रसन्न होते हैं. जिन लोगों की जिंदगी में परेशानियां चल रही हैं उनकी परेशानियां समाप्त होगी और बिगड़े काम बनने लगेंगे. तो आप भी शनिवार के दिन इन उपयों को कर शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं. आइये जानते हैं उन उपाय के बारे में.


शनिवार के उपाय (Shanivaar Ke Upay)



दान करें (Daan)
शनिवार के दिन दान-पुण्य से जुड़े काम जरुर करें. ऐसा करने से शनि देव की कृपा आप पर बनी रहती है. इस दिन जो लोग जरुरमंद हैं उनको जरुरी चीजों का दान करें. वैसे शनिवार के दिन काली उड़द की दाल, काले तिल, काले चने का दान करना बेहद शुभ माना गया है.


शनि मंत्र (Shani Mantra)
शनिवार के दिन शनि मंत्र का जाप जरुर करना चाहिए. ऐसी मान्याता है कि शनिवार के दिन शनि मंत्र का जाप करने से धन, बिजनेस, नौकरी से जुड़ी अगर कोई समस्या चल रही होती है तो वो समाप्त हो जाती है. आपके घर संसार में सुख समृद्धि आती है.


कुत्तों की सेवा (Kutto Ki Seva)
शनिवार का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन है इस दिन आप काले कुत्ते की सेवा या किसी भी कुत्ते की सेवा कर शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं. कुत्तों की सेवा करने वालों से शनिदेव हमेशा प्रसन्न रहते हैं और ऐसे लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.


शनि मंत्र (Shani Mantra)
शनि को प्रसन्न करने के कई उपाय है जिनमें शनि के मंत्रों का खास महत्व है.इन मंत्रों के जाप से जीवन से हर कष्ट का अंत हो जाता है. साथ ही नौकरी और व्यापार पर चल रहे संकट भी दूर होते हैं. आइए जानते हैं शनिदेव से जुड़े कुछ खास मंत्रों के बारे में.


ॐ शं शनिश्चराय नम:


शनि देव महाराज का वैदिक मंत्र


ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।


कुंडली में शनि की दशा को सही करने के लिए करें ये उपाय


शनि ग्रह शांति के लिए उपाय करना चाहिए. शनि ग्रह शांति के लिए कई उपाय किये जाते हैं. इनमें शनिवार का व्रत, हनुमान जी की आराधना, शनि मंत्र, शनि यंत्र, छायापात्र दान करना प्रमुख उपाय हैं. शनि कर्म भाव का स्वामी है इसलिए शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए.


Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई भूल से भी बहन को न दें ये तोहफे, रिश्तों पर पड़ता है बुरा असर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.