Shani Dev Puja: शनि देव कर्म फलदाता और न्याय के देवता कहलाते हैं. वे छोटी सी गलती से बहुत जल्दी नाराज हो जाते हैं और इसका दंड भी देते हैं. ऐसे में शनि देव की नाराजगी आपको भारी पड़ सकती है. लिहाजा शनि देव की पूजा करते समय नियमों को पालन करें और पूरी तरह से सावधानी बरतें.


शनि देव की पूजा को लेकर जितने नियम हैं, उतने ही लोगों के मन में सवाल भी. इन्हीं में एक सवाल है कि, क्या औरतों को शनि देव की पूजा करनी चाहिए या नहीं?



औरतों को शनि देव की पूजा करनी चाहिए या नहीं? (Can Women Shani Dev Puja or Not)


आपको बता दें कि, औरतें भी शनि देव की पूजा कर सकती हैं. लेकिन औरतों को शनि देव की पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है. यदि औरतें शनि देव की पूजा के दौरान इन नियमों का पालन न करे तो उसे शनि देव की नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है. आइये जानते हैं शनि देव की पूजा के लिए क्या है औरतों के नियम.


औरतों के लिए शनि देव की पूजा के नियम (Shani dev Puja Rukes for Women)


शनि देव की नजर लोगों के कर्मों पर होती है, फिर चाहे वह अच्छे कर्म हो या बुरे कर्म. किसी महिला की कुंडली में यदि शनि दोष या शनि की महादशा हो तो वह इसे दूर करने के लिए शनिवार के दिन शनि देव की पूजा कर सकती है. लेकिन इस दौरान इस बात का खास ख्याल रखें कि, पूजा करसे समय औरतें भूलकर भी शनि देव की मूर्ति को स्पर्श न करें. शास्त्रों के अनुसार, शनि देव की मूर्ति स्पर्श करने से महिलाओं पर शनि की नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है.


इसके साथ ही औरतों को शनि देव की मूर्ति पर तेल चढ़ाना भी वर्जित माना जाता है. अगर आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहती हैं तो शनि देव के मंदिर में सरसों तेल का दीपक जला सकती हैं. इसके साथ ही आप शनिवार के दिन शनि से संबंधित चीजों जैसे सरसों तेल, काले वस्त्र, काले जूते, लोहे का बर्तन, काली उड़द दाल, काला तिल आदि का दान कर सकती हैं. इससे भी कुंडली में शनि दोष शांत हो जाता है.


ये भी पढ़ें: Shani Puja: सावन का आखिरी शनिवार कल, इस योग में शिव पूजन से मिलेगी शनि दोष से मुक्ति



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.