Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. शनि और राहु-केतु की कुदृष्टि से हर व्यक्ति घबराता है. हर व्यक्ति चाहता है कि उनके जीवन में शनि देव की कृपा बनी रहे. शनि की मुख्य राशियां कुंभ और मकर है. शनि देव को लेकर कहा जाता है कि वे बेहद न्याय प्रिय देव हैं. व्यक्ति के कर्मों के अनुसार ही उन्हें फल मिलता है.  


ग्रहों की अशुभ दृष्टि व्यक्ति के जीवन पर अशुभ प्रभाव डालती है. शनि देव की कुदृष्टि और महादशा से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. मान्यता के अनुसार ग्रहों की स्थिति जीवन में उथल-पुथल मचा सकती है. इसीलिए जीवन के हालातों को सुधारने के लिए शनि के कुछ उपाय अवश्य कर लें. आइए जानें. 


शनिदेव के कुप्रभावों से बचने के उपाय-



  • सरसों का तेल: शनि देव की पूजा में सरसों के तेल का विशेष महत्व बताया गया है. शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान शुभ माना जाता है. कुंडली में शनि देव की दशा होने पर सरसों का तेल दान करने से लाभ होता है. मान्यता है कि इस दिन बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें. कहते हैं कि शनिवार के दिन तेल नहीं खरीदना चाहिए. इसके साथ ही, शनि दशा होने पर लोहे के बर्तन में सरसों का तेल और उसमें एक का सिक्का डालकर दान करने से विशेष लाभ होता है. 

  • पीपल के पास दीप दान: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शनिवार के दिन सुबह के समय पीपल के पेड़ के पास पूजा के बाद सरसों के तेल का दीप जलाएं. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. 

  • हनुमान जी का पूजन: ग्रंथों में उल्लेख है कि बजरंग बली की उपासना करने से शनि देव क्षति नहीं पहुंचाते. इसलिए कहा जाता है कि हनुमान जी की अराधना शनि ग्रह के प्रकोप से बचा जा सकता है. 

  • काली उड़द और काले तिल का दान: मान्यता है कि शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कई तरह की चीजों का दान करने की सलाह दी जाती है. इस दिन इन प्रभावों से मुक्ति पाने के लिए काला तिल और काली उड़द की दाल (काली) का दान करने के सलाह देते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे धन या कार्य संबंधित परेशानी से राहत मिलती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Surya Rashi Parivartan 2022: सूर्य देव कब बदल रहे हैं राशि और किन राशि वालों को मिलेगा लाभ? जानिए यहां


ज्योतिष: शनि जल्द ही इन 4 राशि वालों पर बरसाएंगे अपनी कृपा, धन में वृद्धि के आसार