शनि देव: शनि अमावस्या को लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें शनि के उपाय
Shani Jayanti 2021: जून का महीना शनिदेव की पूजा और शनि के उपाय के लिए उत्तम है. 10 जून 2021, गुरुवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि है. इस अमावस्या की तिथि को शनैश्चर जंयती कहा जाता है.
Solar Eclipse 2021 : पंचांग के अनुसार 10 जून, गुरुवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि है. इस तिथि को ही शनैश्चर जयंती और शनि जयंती कहा जाता है. विशेष बात ये है कि इस दिन सूर्य ग्रहण की घटना भी घटित हो रही है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण की घटना को विशेष माना गया है.
सूर्य ग्रहण कब है?
10 जून 2021 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. भारत में इस ग्रहण को पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं माना जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण आंशिक है. जो भारत के साथ उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग तथा यूरोप और एशिया में आंशिक रूप से दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड और रूस के कुछ स्थानों पर यह पूर्ण ग्रहण के रूप में नजर आएगा. भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण होने के कारण इसमें सूतक नियमों का पालन नहीं किया जाएगा.
सूर्य ग्रहण का समय
सूर्यग्रहण 10 जून को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा, ग्रहण शाम 06 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा.
शनि जयंती कब है?
10 जून को शनि जयंती का पर्व भी है. शनि जयंती की पूजा ग्रहण की बजह से प्रभावित नहीं होगी. भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण होने के कारण मंदिरों के कपाट बंद नहीं होंगे.
शनि जयंती : शुभ मुहूर्त
शनि जयंती गुरुवार: 10 जून 2021
अमावस्या तिथि का प्रारंभ: 09 जून 2021 दोपहर 01 बजकर 57 मिनट. अमावस्या तिथि का समापन: 10 जून 2021 शाम 04 बजकर 22 मिनट.
शनि के उपाय
शनि जयंती पर शनि के उपाय करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन शनि देव से जुड़ी वस्तुओं का दान करना उत्तम माना गया है. इस दिन सरसों का तेल, काली उड़द की दाल, काले तिल आदि का दान करना अच्छा माना गया है.