Shani Dev, Shaniwar Upay: भगवान शनि को न्याय प्रधान देव कहा जाता है. इसलिए उनसे सभी भय रखते हैं. ज्योतिष में शनि देव को दंडाधिकारी माना गया है. माना जाता है कि शनि देव लोगों को कर्म के हिसाब से फल और दंड भी देते हैं. इसलिए व्यक्ति को हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए, क्योंकि शनि देव नाराज हो गए तो राजा को भी रंक बनते देर नहीं लगती.


पंडित सुरेश श्रीमाली बताते हैं कि, ज्योतिष में कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है जिसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि शनि देव आपसे प्रसन्न हैं या नहीं. ज्योतिष शास्त्र अनुसार, यदि शनिवार के दिन आपको इनमें से कोई भी एक चीज भी दिखाई देती है तो समझ लीजिए कि शनि देव आपके ऊपर मेहरबान हैं और जल्द ही आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है. जानते हैं वो 5 संकेत कौन से हैं-



  1. सुबह-सुबह भिखारी के दर्शन: माना जाता है कि यदि शनिवार के दिन सुबह-सुबह ही आपको किसी भिखारी दिखाई देता है और वह आपसे कुछ मांग रहा है, तो इसे शुभ संकेत माना गया है. इसका मतलब यह है कि शनि देव आपके ऊपर प्रसन्न हैं इसलिए आपको यथाशक्ति के अनुसार भिखारी की उचित मदद करनी चाहिए.

  2. सफाईकर्मी का दिखना: शनिवार के दिन यही कोई सफाईकर्मी आपको दिखाई देता है, खासकर झाड़ू लगाते हुए यदि कोई दिखाई देता है तो यह भी शुभ माना जाता है. इसके अलावा आपके घर पर भी कोई सफाईकर्मी है तो उसे शनिवार के दिन कुछ न कुछ दान अवश्य करें. इससे धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है.

  3. काला कुत्ता: शनिवार के दिन यदि कोई काला कुत्ता शनि मंदिर के सामने दिखाई देता है तो यह भी आपके लिए एक शुभ संकेत है. इस दिन उस काले कुत्ते को रोटी अवश्य खिलाएं, इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होगी.

  4. काला कौवा: शनिवार के दिन यदि कोई काला कौवा आपके घर के आंगन में आकर पानी पीता है या फिर आपके द्वारा रखे गए घर के सामने पानी पीता है तो यह बेहद शुभ संकेत माना गया है. माना जाता है कि इसे देखने वाले व्यक्ति के ऊपर शनि देव प्रसन्न हैं, लेकिन यदि शनिवार के दिन कौवा आपके सिर पर चोंच मारता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. इसका यह संकेत है कि शनि देव आपसे नाराज हैं.

  5. काली गाय: शनिवार के दिन यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य से जा रहे हैं और आपको रास्ते में काली गाय के दर्शन हो जाए तो वह कार्य आपका अवश्य पूर्ण होगा. इसलिए कहा जाता है कि शनिवार के दिन काली गाय की पूजा अवश्य करें. साथ ही हो सके तो इस दिन काली गाय का दान करें इससे आपके जीवन से समस्त कष्ट दूर हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन कर लें ये काम, शनि देव के साथ हनुमान जी की भी होगी कृपा



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.