हर व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार ही किस्मत पाता है. कुछ लोग पैदाइशी ही किस्मत के धनी होते हैं. किसी भी काम में उन्हें आसानी से सफलता मिल जाती है. लाइफ में खूब पैसा कमाते हैं. और इसके पीछे का कारण होता है, शनि देव की कृपा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्मफल दाता शनि देव 3 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं. इतना ही नहीं, शनि की महादशा, साढ़े साती और ढैय्या में भी शनि देव इन पर कृपा बनाए रखते हैं और इनकी किस्मत इनका खूब साथ देती है. इस दौरान भी ये लोग खूब लाभ उठाते हैं.
आइए जानते हैं ऐसे ही राशि के लोगों के बारे में जिन पर हमेशा शनि देव मेहरबान रहते हैं.
तुला राशि (Libra)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव की सबसे प्रिय राशियों में से एक है तुला राशि. इसी कारण साढ़े साती और ढैय्या में भी तुला राशि के जातक शनि की कृपा पाते हैं. ये लोग बहुत ही मेहनती और ईमानदार होते हैं. लाइफ में बहुत ही ऊंचा मुकाम पाते हैं. ये लोग जीवन का हर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेते हैं. शनि चालीसा का नियमित पाठ करने से इन पर शनि की बेशुमार कृपा बरसती है.
कुंभ राशि (Aqurius): कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं. इसलिए इस राशि के जातकों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं. कुंभ राशि के जातक मेहनती, हर किसी की मदद करने वाले, अच्छे लीडर और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले माने जाते हैं. जीवन में बहुत नाम कमाते हैं.
मकर राशि (Capricorn): इस राशि के स्वामी भी शनि ग्रह हैं. मकर राशि के जातकों पर शनि का प्रभाव होने के कारण कड़ी मेहनत करके ये हर वो चीज हासिल कर लेते हैं, जो ये चाहते हैं. शनि देव के आशीर्वाद से इस राशि के लोगों को जीवन में हर सुख मिलता है. इतना ही नहीं, ये लोग खूब तरक्की करते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इस तारीख को जन्मे लोग होते हैं दिल के बहुत साफ, किस्मत भी होती है इनकी अच्छी