Shani Dev: शनि देव को लेकर ये धारणा है कि वो हमेशा खराब फल ही देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. शनि तभी अशुभ परिणाम देते हैं जब कोई विपरीत कार्य करता है. ये कार्य कौन से हैं आइए जानते हैं-
शनि कौन हैं? (Shani Kaun Hain)
ज्योतिष (Astrology) में शनि को कार्मों का फल प्रदान करने वाला बताया गया है. यानि ज्योतिष ग्रंथों में शनि (Saturn) की भूमिका को एक जज के तौर पर पेश की गई है.
मनुष्य जैसे कर्म करता है, शनि उसी प्रकार से फल देते हैं. यदि कोई अच्छे कार्य करता है तो शनि प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं. व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है.
धन की कोई कमी नहीं रहती है. सामाज में उसे सम्मान मिलता है. उच्च पद प्राप्त करता है. वहीं जब कोई गलत काम करता है तो शनि कठोर दंड देते हैं और जीवन में इतनी परेशनियां पैदा कर देते हैं कि व्यक्ति दुखी हो जाता है.
उसके निकलने के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं. कर्ज में डूब जाता है. बैंक बेलेंस खत्म हो जाता है. रोग घेर लेते हैं. वैवाहिक जीवन तबाह हो जाता है. करियर में बाधा आती है. अच्छा भला कारोबार बर्बाद हो जाता है.
घर के बाहर उधार मांगने वालों की लाइन लग जाती है. लव लाइफ में ब्रेकअप करा देता है. कई बार तो ये तलाक का भी कारण बन जाता है. इसलिए शनि महाराज को खुश रखना अत्यंत आवश्यक बताया गया है.
कल शनिवार का दिन इस दिन आप अपनी राशि अनुसार उपाय कर, शनि देव का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं.
- मेष राशि (Mesh Rashi) - शनिवार के दिन तिल के तेल से शनि देव का अभिषेक करें.
- वृषभ राशि (Vrishbha Rashi) - शनिवार के दिन नारियल, मूंगफली या सरसों के तेल से शनि का अभिषेक करें.
- मिथुन राशि (Mithun Rashi) - शनिवार के दिन तिल के तेल से अभिषेक और हवन करें.
- कर्क राशि (Kark Rashi) - शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करें.
- सिंह राशि (Singh Rashi) - शनिवार के दिन सरसों का तेल या तिल का तेल शनि को चढ़ाएं.
- कन्या राशि (Kanya Rashi) - शनिवार के दिन तिल, मूंगफली, सरसों तेल का दान करें.
- तुला राशि (Tula Rashi) - शनिवार के दिन नारियल, मूंगफली या सरसों के तेल भगवान को चढ़ाएं.
- वृश्चिक राशि (vrishchik Rashi) - शनिवार के दिन तिल या सरसों के तेल से अभिषेक कर सकते हैं.
- धनु राशि (Dhanu Rashi) - शनिवार के दिन सोयाबीन, मूंगफली तेल का दान कर सकते हैं.
- मकर राशि (Makar Rashi) - शनिवार के दिन सरसों या तिल के तेल से शनि देव का अभिषेक और हवन करें.
- कुंभ राशि (Kumbh Rashi)- शनिवार के दिन सरसों का तेल किसी मंदिर में दान करें.
- मीन राशि (Meen Rashi) - शनिवार के दिन सोयाबीन, मंगूफली तेल से शनि देव का अभिषेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Shani Dev: बरसात में किस चीज का दान करने से शनि महाराज होते हैं अतिप्रसन्न