(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Dev: 'शनि' देव को प्रसन्न करने के लिए 25 सितंबर को बन रहा है विशेष योग, इन 5 राशियों को जरूर करने चाहिए ये उपाय
Shani Dev: शनि देव को प्रसन्न का अच्छा अवसर आने वाला है. 25 सितंबर 2021 को शनि देव की पूजा का विशेष योग बनने जा रहा है.
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: शनिवार का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शुभ और श्रेष्ठ माना गया है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. आश्विन मास आरंभ हो चुका है. पंचांग के अनुसार 25 सितंबर 2021 को शनिवार का दिन है. आश्विन मास का ये पहला शनिवार है.
पंचांग 25 सितंबर 2021 (25 September 2021 Panchang)
25 सितंबर, शनिवार को मकर राशि में शनि देव विराजमान हैं. जहां पर उनके साथ देवताओं के गुरु बृहस्पति भी मौजूद हैं. इसके साथ ही इस दिन चतुर्थी की तिथि रहेगी, चतुर्थी की तिथि का समापन प्रात: 10 बजकर 38 मिनट पर होगा, इसके बाद पंचमी की तिथि आरंभ होगी. यानि सुबह की पूजा चतुर्थी तिथि में की जाएगी और शनि देव की शाम की पूजा पंचमी की तिथि में की जाएगी. इस दिन भरणी नक्षत्र रहेगा. इस नक्षत्र के स्वामी शुक्र हैं जो तुला राशि में बुध के साथ लक्ष्मी नारायण योग बना रहे हैं.
ये 5 राशियों दें विशेष ध्यान
आश्विन मास के प्रथम शनिवार को मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि वालों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इन 5 राशियों पर शनि देव की विशेष दृष्टि है. मिथुन और तुला पर शनि की ढैया. धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसलिए इन राशियों के लिए शनि देव को प्रसन्न करने का अच्छा अवसर बन रहा है.
शनि देव की पूजा (Shani Puja)
शनिवार को प्रात: उठकर स्नान करने के बाद शनि देव के मंदिर में शनि देव की पूजा प्रारंभ करें. शनि मंत्र और शनि चालीसा का पाठ करें. इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-
- क्रोध और अहंकार न करें.
- हर प्रकार की बुराई से दूर रहें.
- गलत कार्य भूलकर भी न करें
- जरूरतमंदों को दान दें.
- जानवर और पक्षियों की सेवा करें, उन्हें दाना या भोजन दें.
- परिश्रम करने वालों का सम्मान करें.
- रोगियों की सेवा करें.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev: इन राशियों पर बनी हुई है शनि की साढ़ेसाती, कब मिलेगी इससे मुक्ति, जानें
Pushya Nakshatra 2021: पुष्य नक्षत्र कब है? पितृ पक्ष में इस शुभ नक्षत्र का जानें महत्व