Shani Dev: शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि व्यक्ति को उसके कर्म, विचार और वाणी के आधार पर फल देते है. शनि (Shani Dev) एक शक्तिशाली देवता है जो व्यक्ति को बुरी नज़र और बाधाओं से मुक्त करते है. शनि ग्रह (Saturn) के सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं.


शनि ग्रह (Saturn) एक राशि पर ढाई वर्ष तक रहता है. वैदिक ज्योतिष मे ऐसा माना जाता है कि हर व्यक्ति के जीवन मे शनि की ढैय्या (Shani Ki dhaiyya) या साढे़ साती (Shani Ki Sade Sati) अवश्य आती है.


इस समय शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं, कुंभ राशि में राशि वक्री (Shani Vakri) अवस्था में हैं. जिस कारण कुछ राशियों को कठिनाईयों का सामना करना पढ़ रहा है. वहीं कुछ राशियों को दिवाली के बाद इन  कठिनाईयों से राहत मिल सकती है. 15 नवंबर से शनि अपनी चाल बदलकर कुंभ राशि में वक्री से मार्गी हो जाएंगे.


शनि मार्गी 2024


वर्ष 2024 में शनि मार्गी (Shani Margi)  होकर जिन राशियों का कल्याण करेंगे वो है-वृषभ ,कुंभ और मिथुन राशि. शनि की सीधी चाल इन राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी. शनि की सीधी चाल से इन राशियों को कारोबार,प्रॅापर्टी और धन सम्पति में काफी लाभ होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय होने की संभवना है और संतान पक्ष से भी कुछ शुभ समाचार मिल सकते है. रूके हुए काम बनेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों से छुटकारा मिल सकता है. स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों और मानसिक तनाव से भी राहत मिल सकती है. मन शांत रहेगा. हर कार्य में सफलता मिलने के संयोग है.


कैसे करें शनि देव को प्रसन्न?



  • पीपल के पेड़ की पूजा करके अन्य राशी वाले भी शनि देव को प्रसन्न कर सकते है.

  • हिंदू धर्म में माना जाता है कि काले कपड़े,काले तिल,उड़द की दाल,लोहे के बर्तन और कंबल दान में देने से शनि के शुभ फल मिलते है.

  • वहीं सरसों या तिल के तेल का दीपक जलाने से भी शनि देव प्रसन्न होते है.

  • शनि के दुष प्रभाव से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ हर रोज़ करना चाहिए.

  • शिव जी को प्रसन्न करके भी शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है.


Shani Margi 2024: 15 नवंबर के बाद इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत, शनि करेंगे इन राशियों को मालामाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.