Shani Dev: शनि महाराज को खुश करना है तो 6 शनिवार करें ये उपाय, साढ़ेसाती से मिलेगा जल्द छुटकारा
Shani Dev: न्याय के देवता शनि देव (Shani Dev) महाराज को प्रसन्न करना आसान नहीं है, अगर शनि देव किसी से रुष्ट हो जाते हैं तो उसे दंड देते हैं. पढ़ें उपाय जिनको करने से आप शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं
Shani Dev: हिंदू धर्म के मुताबिक शनिदेव (Shani Dev) को दण्डधिकारी माना जाता है. शनिदेव (Shani Dev) का चरित्र सही मायने में कर्म और सत्य को अपनाने की प्ररेणा प्रदान करता है. अगर आप भी शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कुछ ऐसे सरल उपाय कर सकते हैं. आप शनिवार का व्रत और शनिदेवता की पूजन किसी भी शनिवार (Shaniwar) से शुरु कर सकते हैं. शनिदेव का व्रत (Vrat) करने वाले को ब्रह्म मुहूर्त में नहा कर शनिदेव की पूजा अर्चना करनी चाहिए. शुभ संकल्पों को अपने जीवन में अपनाने के लिए शनिवार को शनिदेव की पूजा उपासना करना बेहद शुभ माना जाता है. शनिदेव की उपासना करने से दुख, कलह, असफलता से मुक्ति मिलती है और जीवन में सफलता के दरवाजें खुलते हैं.
शनिदेव को कैसे करें प्रसन्न
- अगर आप शनिदेव को खुश करना चाहते हैं तो प्रत्येक शुक्रवार की रात पानी में काले चने को भिगा दें. शनिवार के दिन भीगे काले चने, जले हुए कोयले, हल्दी और लोहे का टुकड़ा लें और काले कपड़े में एक साथ बांध कर बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. ये प्रक्रिया हर शनिवार को करें. ऐसा करने से शनि के बुरे प्रभाव के कारण पैदा हुई बाधाओं से छुटकारा मिलता है.
- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आप घोड़े की नाल की अगूंठी बना कर धारण कर सकते हैं, इसके लिए आपको लोहार से घोड़े की नाल की अगूंठी तैयार कराकर शुक्रवार की रात कच्चे दूध में डूबा दें फिर अगले दिन शनिवार की सुबह बाएं हाथ की मध्यमा में धारण कर लें.
- शनिवार वाले दिन पीपल के पेड़ के चारों तरफ 7 बार कच्चे सूत के धागे को बांधते वक्त शनिदेव के मंत्र को जापना चाहिए. ये उपाय करने से शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलता है. धागा बांधने के बाद पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. इसके साथ ही साढ़ेसाती के प्रभाव से निकालने के लिए व्रत रखने वाले व्यक्ति को दिन में एक बार बिना नमक के खाने को ग्रहण करना चाहिए.
- शनिदेव को काले रंग की गाय की सेवा करने से भी प्रसन्न किया जा सकता है. काले रंग की गाय के माथे पर तिलक कर गाय की दोनों सींगों में धागा बांध दें और उसकी आरती उतारे. आखिर में गाय की परिक्रमा करने के बाद गाय को भोग लगाएं. ऐसा करने से शनिदेव की साढ़े साती का प्रभाव खत्म हो जाता है.
- शनिदेव को सरोसों का तेल काफी प्रिय होता है, शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का तेल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. सूर्याोदय से पहले पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है.
- शनिवार के दिन हाथ की लंबाई से 19 गुणा लंबा काला धागा लेकर उस धागे की माला बनाकर गले में धारण करें. ऐसा करने से शनिदेव खुश होकर अच्छा परिणाम देते हैं और साढ़े साती से भी छुटकारा मिलता है.
- हर शनिवार को आटे की चोकर वाली दो रोटियां गाय को खिलाने से घर में सुख शांति बनी रहती है. इसके साथ ही हर शनिवार को शनिदेव की मूर्ति पर सरसों का तेल भी चढ़ाना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.