Shani Dev Mahadasha: अगर चल रही है शनि की महादशा तो भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट हो जाते हैं शनि देव
Shani Dev Upay: शनि देव की कुदृष्टि जिस भी व्यक्ति पर पड़ी है वे उसे राजा से रंक बना देते हैं. ऐसे में हर कोई शनि देव के प्रकोप से बच कर रहना चाहता है.
Shani Dev Upay: शनि देव की कुदृष्टि जिस भी व्यक्ति पर पड़ती है वे उसे राजा से रंक बना देते हैं. ऐसे में हर कोई शनि देव के प्रकोप से बचकर रहना चाहता है. कहते हैं जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि कमजोर स्थिति में होता है उसे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार ऐसे में व्यक्ति को कई तरह की बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. महादशा के दौरान व्यक्ति को कुछ कार्य भूलकर भी नहीं करने चाहिए.
यूं पहचानें शनि की महादशा
मान्यता है कि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की महादशा होने पर उसके माथे की चमक गायब हो जाती है और माथे पर कालापन नजर आने लगता है. वहीं, शनि की दशा के समय आंखों के नीचे कालापान, गाल पर कालापन, नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं. घर परिवार में कलेश बना रहता है. शनिवार के दिन आपको ज्यादा गुस्सा आने लग जाता है. ये सब होने पर शनि की महादशा चल रही होती है. ऐसे में किसी ज्योतिष को कुंडली दिखाकर उपाय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Rahu Gochar 2022: राहु के राशि परिवर्तन से इन 4 राशियों को होगा लाभ, मार्च में होगा राहु का गोचर
महादशा के समय न करें ये कार्य
ज्योतिषियों का कहना है कि जिस व्यक्ति के ऊपर शनि की दशा चल रही होती है, उसे कभी किसी गरीब, रोगी या मेहनत करने वालों का अपमान नहीं करना चाहिए. वहीं, किसी दूसरे के कमाए धन पर भी बुरी नजर नहीं लगानी चाहिए. लालच आदि करने से शनि देव रुष्ट हो जाते हैं. किसी भी पशु, पक्षी और पर्यावरण को हानि पहुंचाने से बचना चाहिए.
शनि के उपाय
अगर किसी व्यक्ति पर शनि की महादशा चल रही है, तो शनिदेव की अराधना सूर्यास्त के बाद ही करें. ऐसा करना अधिक फलदायी होता है. शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें. इसके बाद शनिदेव का ध्यान करते हुए सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
ये भी पढ़ेंः Til Upay: काले तिल के ये उपाय जीवन में ला सकते हैं शांति, कालसर्प योग, राहु, केतु और शनि दोष से मिलेगा छुटकारा
संभव हो तो इस दिन शनि देव के मंत्रों का जाप भी करें. इसके अलावा, एक कटोरी सरसों के तेल में छाया देखकर उस तेल को किसी गरीब या जरूरतमंद को दान कर दें.
शनिवार के दिन शाम के समय कुष्ठ रोगियों को काले रंग का पेय पदार्थ पिलाएं. अगर संभव हो सके तो इस दिन सात प्रकार का अनाज लें. इसे अपने सिर से सात बार घुमाएं. फिर चौराहे पक्षियों के लिए इस अनाज को दान कर दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.