Shani Dev Upay: शनि देव को न्यायधीश और दंडाधिकारी कहा जाता है. क्योंकि वे व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार न्यायोचित फल देते हैं. इसलिए शनि देव कर्म प्रधान देवता भी कहलाते हैं. शनि देव के शुभ प्रभाव से व्यक्ति का जीवन धन्य हो जाता है और उसकी सारी परेशानियां दूर हो जाती है.


लेकिन शनि देव की टेढ़ी दृष्टि से व्यक्ति को राजा से रंक बनते भी देर नहीं लगती है. वहीं जिस व्यक्ति पर शनि की ढैय्या या साढे साती चल रही हो, उसके जीवन में एक के बाद एक परेशानियां लगी रहती हैं. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को सभी नवग्रहों में सबसे उग्र ग्रह माना गया है.



साथ ही ज्योतिष में शनि देव को प्रसन्न करने के कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है. इन उपायों को करने से कुंडली में शनि अनुकूल रहते हैं. साथ ही इन उपायों से शनि की दशा जैसे साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव भी कम होता है. अगर आपकी कुंडली में भी शनि की दशा भारी है तो इन उपायों को जरूर करें.


शनि देव के उपाय (Shani Dev Upay)



  • काले कुत्ते की सेवा करने शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन किसी काले कुत्ते को सरसों तेल में चुपड़ी रोटी खिलाने से शनि की दशा कम होती है.

  • शनि देव को काला रंग पसंद होता है. इसलिए जिन लोगों की कुंडली में शनि भारी हो उन्हें काले पशु-पक्षियों को भोजन खिलाना चाहिए और साथ ही काले रंग वस्तुओं का दान करना चाहिए.

  • शनिवार के दिन जल में तेल, चीनी और काला तिल मिलाकर पीपल पेड़ में अर्पित करें और तीन परिक्रमा करें. इस उपाय को करने से भारी शनि का प्रभाव कम हो जाता है.

  • बजरंगबली की पूजा करने वाले या बजरंग बली के भक्तों पर भी शनि देव की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती है. ऐसे में शनिवार के दिन शनि देव के साथ ही बजरंगबली की भी पूजा करें और सुंदरकांड का पाठ कराएं.

  • सात मुखी रुद्राक्ष शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. इसे धारण करने से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और शनि ग्रह से संबंधित सभी दोष दूर हो जाते हैं. आप शनिवार या सोमवार के दिन सात मुखी रुद्राक्ष को गंगाजल से शुद्ध कर धारण कर सकते हैं. इससे भी कुंडली में शनि की स्थिति अनुकूल होती है.


ये भी पढ़ें: Sawan 5th Somwar 2023: पांचवें सावन सोमवार पर अद्भुत योग का संयोग, नौकरी में तरक्की के लिए ये उपाय करना न भूलें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.