ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव व्यक्ति के कर्मों के मुताबिक फल देते हैं. शनि देव को न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है. व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब शनि देव रखते हैं. मान्यता है कि शनि देव की कृपा के बिना न तो व्यक्ति अच्छी नौकरी कर सकता है और न ही विवाह. बता दें कि शनि देव भौतिक सुख और आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करते हैं. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न रखना बेहद जरूरी है. शनि देव प्रसन्न होते हैं तो व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनते रहते हैं. आइए जानें शनि देव को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए. 


शनि देव को प्रसन्न करने के लिए क्या करें?


शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सुबह के समय बस एक छोटा सा काम करना है. इससे शनि देव प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. नियमित रूप से सूर्योदय से पहले उठकर पीपल में जल अर्पित करें. धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि जो व्यक्ति सूर्योदय से पहले पीपल में जल अर्पित करता है, उस पर शनि की महादशा का कोई प्रभाव नहीं पड़ता. ये वरदान स्वंय भगवान ब्रह्मा जी ने दिया है.  


इसलिए दिया था ब्रह्मा जी ने वरदान


मान्यता है कि महर्षि दधीचि के पुत्र पिप्पलाद ने ब्रह्मा जी की कठिन तपस्या की थी. इनकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने उन्हें वर मांगने को कहा. इस दौरान ब्रह्माजी ने पिप्पलाद की इच्छा पूर्ति करते हुए उन्हें वरदान दिया कि उनकी दृष्टि से अन्य प्राणी जल जाएंगे. ये वर पाने के बाद पिप्पलाद ने शनि देव को बुलाया और अपनी दृष्टि मात्र से ही उन्हें जलाने लगे.


शनि की महादशा बच्चों पर नहीं होती


एक अन्य धार्मिक कथा के अनुसार एक बार दधीचि ने बज्र बनाने के लिए अपना शरीर दान कर दिया था. इस वजह से उनकी पत्नी सती हो गई थी और दधीचि के पुत्र पिप्पलाद अनाथ हो गए थे. कहते हैं कि उस पर पिप्पलाद पर शनि की महादशा थी. इस अवस्था में भगवान ब्रह्माजी ने उन्हें रोका और फिर से वर मांगने को कहा. ब्रह्मा जी के कहने के बाद पिप्पलाद ने दो वर मांगे. पहला वर जन्म से 5 वर्ष की उम्र के बच्चों की कुंडली में शनि की दशा नहीं रहे और न ही शनि का कोई प्रभाव रहे.  


(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)


कल इन राशि के जातकों की लाइफ में आएंगे बड़े बदलाव, शुक्र गोचर का दिखेगा असर


नवरात्रि में निकल सकती है इन राशि के जातकों की लॉटरी, मां दुर्गा बरसाएंगी खूब धन-पैसा