Shani Dev: शनिवार के दिन क्यों चढ़ाते हैं शनि देव को तेल? कर्मफलदाता शनि से क्या है संबंध? जानें
Shani Dev: शनि देव की कृपा पाने के लिए हर शनिवार, शनिदेव पर तेल चढ़ाया जाता है. आखिर क्यों शनिदेव को प्रिय है तेल. जानते हैं इस पौराणिक कथा में शनि और तेल का आखिर क्या संबंध है.
![Shani Dev: शनिवार के दिन क्यों चढ़ाते हैं शनि देव को तेल? कर्मफलदाता शनि से क्या है संबंध? जानें Shani Dev Why oil is offered to Shani Dev on Saturdays know relation between oil and Shani Shani Dev: शनिवार के दिन क्यों चढ़ाते हैं शनि देव को तेल? कर्मफलदाता शनि से क्या है संबंध? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/2df03709e77c1067e6bd2cf3eac4be341684396008030660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev: शनिवार के दिन शनिदेव की विशेष कृपा दृष्टि के लिए हर शनिवार शनि मंदिर जाकर उन्हें तेल अर्पित करते है. अक्सर आपने देखा होगा कि सड़क, चैराहों पर या फिर मंदिरों के बाहर कुछ लोग एक छोटी सी बाल्टी में शनिदेव की तस्वीर तेल में आधी डूबी हुई लेकर घूमते है और घर-घर तेल और पैसे लेने के लिए आते है.
आखिर क्यों शनिवार के दिन शनिदेव को तेल चढ़ाया जाता है. क्या वजह है की शनि देव को सरसों का तेल क्यों प्रिय है. आखिर शनि और तेल में क्या है संबंध?
क्यों प्रिय है शनि देव को तेल
पौराणिक कथा के अनुसार जब रावण अपने अहंकार में चूर था तो उन्होंने अपने बल से सभी ग्रहों को बंदी बना लिया था. शनिदेव को भी उसने बंदीग्रह में उलटा लटका दिया था. उसी समय हनुमानजी प्रभु राम के दूत बनकर लंका गए हुए थे. रावण ने अहंकार में आकर हनुमाजी की पूंछ में आग लगवा दी थी. इसी बात से क्रोधित होकर हनुमानजी ने पूरी लंका जला दी थी लंका जल गई और सारे ग्रह आजाद हो गए लेकिन उल्टा लटका होने के कारण शनि के शरीर में भयंकर पीड़ा होने से वह दर्द से कराह रहे थे.
शनि के इस दर्द को शांत करने के लिए हुनमानजी ने उनके शरीर पर तेल से मालिश की थी और शनि को दर्द से मुक्त किया था. तब शनिदेव ने हनुमान जी को वर मांगने को कहा? तो हनुमानजी जी बोले कलयुग में मेरी आराधना करने वालें को कोई अशुभ फल नहीं दोगे. इसलिए ही तो कहा गया है कि 'और देवता चित न धरइ, हनुमत सेई सर्व सुख करइ’ और तभी से हर शनिवार हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है और उसी समय शनिदेव ने कहा कि जो भी व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा भक्ति विश्वास से मुझ पर तेल चढ़ाएगा उसे सारी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
बस तभी से शनिदेव पर तेल चढ़ाने की परंपरा शुरू हो गई थी. यदि आप भी चाहते है शनिदेव को प्रसन्न करना तो आज के इस विशेष दिन पर शनिदेव पर तेल अवश्य चढ़ाएं.
ये भी पढ़ें: Myths: आखिर क्यों गर्भवती स्त्री को नहीं काटते सांप, ब्रह्मवैवर्त पुराण की कथा में छिपा है रहस्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)