Shani Dev: ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के जीवन पर 9 ग्रह और 12 राशियों का विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से व्यक्ति के जीवन पर अच्छे बुरे प्रभाव पड़ते हैं. इनमें से एक प्रभावशाली ग्रह है शनि देव. इन की नाराजगी और प्रसन्नता को लेकर लोग बहुत सचेत रहते हैं. बता दें कि न्याय के देवता शनि देव अस्त होने जा रहे हैं. 22 जनवरी को अस्त होकर 24 फरवरी 2022 को शनि देव फिर उदय होंगे. शनि देव का अस्त होने की ये अवधि कुल 33 दिन की होगी. इन 3 राशि वालों के लिए ये अवधि थोड़ी कष्टकारी साबित हो सकती है. आइए जानते हैं इन राशि के बारे में. 


ये भी पढ़ेंः Sakat Chauth 2022 : सकट चौथ पर जानें आपके शहर में कब दिखाई देगा चांद, यहां देखें प्रमुख शहरों की लिस्ट


इन राशि के लिए कष्टकारी हो सकते हैं आने वाले 33 दिन 


कन्या राशि (Virgo): आने वाले 33 दिन कन्या राशि के जातकों के लिए मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं. ऐसे में इन लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. इनके खर्च बढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं, कामकाज में रुकावटें भी आ सकती हैं. ज्योतिषियों का मानना है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. व्यक्ति की सेहत बिगड़ सकती है इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है. 


धनु राशिफल (Sagittarius): धनु राशि के जातकों को मित्रों और संचार के माध्यमों से जुड़ी चीजों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, इस समय धनु राशि पर शनि की साढ़े साती भी चल रही है. इसलिए शनि के अस्त होने से किसी भी लक्ष्य को पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, रिश्तों को लेकर भी सावधानी बरतने की जरूरत है. धन के मामले में नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में कोई भी निवेश करने से पहले अच्छे से विचार कर लें. 


ये भी पढ़ेंः Kalashtami 2022: माघ माह में कब है कालाष्टमी ? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त और धार्मिक महत्व


मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के लोगों के लिए मिथुन का अस्त होना अच्छा संकेत नहीं है. आपकी राशि पर भी शनि ढैय्या चल रही है. शनि के अस्त होने पर कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए 33 दिनों का ये सफर आपके लिए कष्टदायी साबित हो सकता है. किसी से कर्ज लेने में कई बार सोचें. वहीं, लेनदेन के मामलों में भी  विशेष सावधानी बरतें. नौकरी और बिजनेस में मनचाहे परिणाम नहीं मिलेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य समस्याओं  से भी जूझना पड़ सकता है. पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं.खान-पान का विशेष ध्यान रखें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.