Shani Dosh Upay: शनि दोष से बचने के लिए 1 जनवरी से कर लें ये उपाय, सालभर बनी रहेगी शनि देव की कृपा
Shani Dosh Upay On 1st January 2022: शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों के अनुसार न्याय शनिदेव ही देते हैं. इंसान ही नहीं, बल्कि देवता भी शनि देव की प्रकोप से डरते हैं.
Shani Dosh Upay On 1st January 2022: शनिदेव (Shani Dev) को न्याय का देवता कहा जाता है. व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों के अनुसार न्याय शनिदेव (Shani Dev) ही देते हैं. इंसान ही नहीं, बल्कि देवता भी शनि देव की प्रकोप (Shani Dev Prakop) से डरते हैं. नए साल 2022 (New Year 2022) की शुरुआत भी शनिवार से हो रही है. नव वर्ष में शनि देव (Shani Dev Blessings On New Year) का आशीर्वाद प्राप्त करने से सालभर शनिदेव (Shani Dev) की कृपा बनी रहेगी. बता दें कि नए साल में शनि का राशि परिवर्तन होगा, जिसका असर कई राशियों पर होगा. ऐसे में शनि के प्रकोप से बचने और शनि दोष (Shani Dosh) से मुक्ति पाने के लिए एक जनवरी का दिन बेहद खास है.
ज्योतिष के अनुसार साल 2022 के राजा शनिदेव की होंगे. ऐसे में उनकी कृपा बने रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में शनि दोष (Shani Dosh) से छुटकारा पाने के लिए साल का पहला दिन बेहद खास है. उस दिन ये शनि के उपाय (Shani Upay) जरूर करें.
नए साल पर करें शनिदेव की ये खास उपाय (Do These Shani Dev Upay On New Year )
- 1 जनवरी 2022 को सुबह उठकर स्नान आदि से निव्रत होतर घर का मंदिर साफ करें. और भगवान के आगे दीया जाएं. इसके बाद भगवान गणेश जी पूजा (Bhagwan Ganesh Puja) करें. फिर शिव का ध्यान करते हुए 108 बार ओम् नमः शिवाय का जाप करें. अगर संभव हो सके तो मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र-‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्’ का कम से कम 11 बार जाप करें.
- शनिदेव (Shani Dev) की कृपा पाने के लिए 1 जनवरी को सरसों तेल का दीया जलाएं. साथ ही, काले तिल, काली उड़द, काला छाता और लोहे आदि का दान अवश्य करें. इसके अलावा, इस दिन शाम को किसी शनि मंदिर (Shani Mandir) में 'ओम शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप करें.
- नए साल की शुरुआत शनिवार से हो रही है. ऐसे में शनिदेव का आशीर्वाद लेने में पीछे न रहें. इस दिन सुबह स्नान आदि के बाद तेल का दान अवश्य करें. दान करने से पहले कटोरी में तेल लेकर उसमें चेहरा देखें और फिर उस तेल को किसी जरूरतमंद इंसान को दान दे दें. इसके अलावा, आज के दिन हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. साथ ही, हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा माना जाता है कि हनुमानजी की पूजा करने से शनि का प्रकोप कम हो जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Vastu Tips For Family: घर के झगड़ों से निपटने का ये है सरल उपाय, वास्तु के अनुसार कर लें ये काम
Welcome 2022: नए साल पर मिलेगा भाग्य का साथ, बस पहले दिन कर लें ये उपाय