Shani Ki Sade Sati 2020: शनि जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी पर प्रभाव डालते हैं. शनि के इस गोचर का भी सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. इस दिन से शनि वक्री हो जाएंगे. यानि इस दिन शनि अपनी उल्टी चाल चलेंगे. शनि के वक्री होने से जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती या फिर ढैय्या चल रही है उनकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि प्रत्येक ढाई साल में अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं. शनि का राशि परिवर्तन इस साल 24 जनवरी को हो चुका है और शनि अब वक्री होने जा रहे हैं. वक्री होने पर शनि 142 दिन तक मकर राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद 29 सितंबर 2020 से शनि फिर से मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे.


शुक्रवार को मां लक्ष्मी की करें पूजा, दूर होगी जीवन में धन की कमी


इन राशियों की बढ़ने जा रही है परेशानी


धनु,मकर और कुंभ राशि पर समय साढ़े साती चल रही है. जिस कारण शनि के वक्री होने से इन राशियों की परेशानियां बढ़ने जा रही हैं. वहीं मिथुन और तुला पर शनि की ढैय्या है इसलिए इन राशि के जातकों को भी सावधान रहने की जरुरत है.


शनि के उपाय


शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार को शनि का दान दें और व्रत रखें. भगवान शंकर और हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि की अशुभता दूर होती है. पीपल के पेड पर जल आर्पित करने और शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलाने से भी लाभ मिलता है. लोगों की सेवा करें और जरुरतमंदों की मदद करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.


शनि का मंत्र


ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:


ये कार्य न करें


शनि जब वक्री हों तो जिन लोगों पर साढ़े साती और ढैय्या चल रही है उन लोगों को मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. किसी के साथ कुछ भी गलत न करें. कमजोरों को सताने से शनि नाराज होते हैं और पीड़ा देते हैं.


चाणक्य नीति: धनवान बनना है तो पहले इन बातों को जान लें