(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Jayanti 2022 : शनि जयंती कब? शनिदेव की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय, जानें पूजा विधि और महत्व
Shani Jayanti 2022 Date : शनि देव को न्याय के देवता भी कहा जाता है. कहा जाता है कि वे व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार कर्मफल देते हैं.
Shani Jayanti 2022 Date : शनि देव को न्याय के देवता के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि वे व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार कर्मफल देते हैं. अच्छे कर्मों के लिए अच्छे फल और बुरे कर्मों के लिए बुरे फल देते हैं और दंडित करते हैं. अच्छे कर्म वाले जातकों पर शनि देव की कृपा बनी रहती है और वे उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. वहीं, शनि देव की कुदृष्टि के कारण व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि जयंती के दिन विधि-विधान के साथ शनि देव की पूजा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. बता दें कि शनि जयंती हमेशा ज्येष्ठ माह की अमावस्या के दिन मनाई जाती है. इस बार शनि जयंती 30 मई, 2022 में मनाई जाएगी. इस दिन सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से शनि देव की पूजा करने से शनि के कुप्रभावों को कम किया जा सकता है. आइए जानें शनि जयंती का शुभ मुहूर्त और उपाय.
शनि जयंती 2022 शुभ मुहूर्त
पंचाग के अनुसार शनि जयंती का शुभ मुहूर्त 30 मई 2022, सोमवार.
इस साल अमावस्या तिथि 29 मई 2022, समय 14.54 मिनट पर शुरू होगी.
अमावस्या तिथि का समापन 30 मई 2022, समय 16.59 मिनट पर होगा.
शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय
- शनि जयंती के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिदेव की मंत्र ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:’ का जाप करें.
- शनि जयंती के दिन सुबह स्नान आदि के बाद पीपल के वृक्ष पर जल अवश्य अर्पित करें. साथ ही, शाम के समय दीपक जलाएं.
- शनि दोष शांति के लिए नियमित रूप से महामृत्युंजय मंत्र या 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें और सुंदरकाण्ड का पाठ करें. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
- शनि जयंती के दिन शनिदेव की कृपा पाने के लिए जातक व्रत रखें.
- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा का भी विधान है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Guruvar Upay: भगवान विष्णु दूर करेंगे भक्तों की सभी परेशानी, बस आज के दिन करे लें ये छोटा-सा काम
वैशाख माह में तुलसी पूजन के साथ ये कार्य करने से हर काम में मिलेगी सफलता, जानें