Shani Jayanti 2023: ज्येष्ठ अमावस्या पर 19 मई 2023 को शनि जयंती मनाई जाएगी. अमावस्या शनि देव की जन्म तिथि है, ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए साल में ज्येष्ठ अमावस्या का दिन सबसे खास माना जाता है. शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, महादशा की पीड़ा झेल रहे लोगों को इस दिन विधिवत न्याय प्रिय देवता शनि की पूजा करनी चाहिए, इससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियां खत्म होती है.


इस साल शनि जयंती बहुत खास है, क्योंकि इस दिन गजकेसरी योग, शोभन योग और शश राजयोग भी रहेगा. इन खास योग और शनि की कृपा से कुछ राशियों का लाभ ही लाभ मिलेगा.



शनि जयंती 2023 इन राशियों की चमकेगी किस्मत (Shani Jayanti 2023 These Zodiac sign get benefit)


तुला राशि (Libra)- ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार शनि और शुक्र दोनों आपस में मित्र हैं. शनि को वायु तत्व प्रधान ग्रह माना गया है वहीं तुला राशि भी वायु प्रधान राशि है. साथ ही तुला, शनि की उच्च राशि है. शनि देव तुला राशि पर सदा मेहरबान रहते हैं ऐसे में इन खास योग में आप शनि की पूजा से आपको सफलता, समृद्धि, पैसा प्राप्त होगा. शनि देव के आशीर्वाद से नौकरी और व्यापार में ऊंचाईयों को छूएंगे. धर्म कर्म के कामों में रूचि बढ़ेगी जो आपको भौतिक सुख प्रदान करेगी.


मेष राशि (Aries) - शनि जयंती से पहले मेष राशि में गुरु-चंद्रमा के साथ होने से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में मेष राशि वालों को शनि जयंती के पर्व पर धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. जिस क्षेत्र में कार्य करेंगे उसमें सफलता पाएंगे. घर में सुख का आगमन होगा और परिवार में शांति स्थापित होगी. कर्ज से राहत मिलेगी. आय के स्तोत्र में बढ़ोत्तरी होगी.


मिथुन राशि (Gemini)- शनि जंयती पर गजकेसरी योग के प्रभाव से मिथुन राशि वालों को उच्च पद का लाभ मिलेगा. समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लोग आपकी कार्यशैली से खुश होंगे. शनि देव की कृपा से आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे. पैतृक संपत्ति के मामले में आपको सुखद समाचार मिलेंगे. नई जॉब की तलाश भी पूरी हो सकती है.


Shani Jayanti 2023: शनि जयंती पर पूजा में जरुर शामिल करें 5 खास चीजें, शनि दोष नहीं करेगा परेशान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.