Shani Jayanti 2024: जेठ के महीने में इन कामों को करने से शनि देव होते है अति प्रसन्न, बड़ी-बड़ी समस्या को चुटकियों में कर देते हैं दूर
Shani Jayanti 2024: शनि देव का जन्म ज्येष्ठ माह में हुआ था इसलिए इस जेठ में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए कुछ विशेष उपाय जरुर करें. मान्यता है इससे शीघ्र मनोकामना पूरी होती है.
Shani Jayanti 2024: इस साल शनि जयंती 6 जून 2024 को मनाई जाएगी. ज्येष्ठ माह की अमावस्या (Jyestha amavasya) पर सूर्य और छाया पुत्र शनि देव का जन्म हुआ था. ऐसे में ज्येष्ठ मास में शनि की पूजा अचूक मानी जाती है. शनि (Shani dev) न्याय के देवता हैं जो कर्मों के अनुसार व्यक्ति को फल प्रदान करते हैं.
मान्यता है जिस पर शनि प्रसन्न हो जाएंगे वो कंगाली भी धनवान बन जाता है. उसके समस्त दुख दूर हो जाते हैं शनि की महादशा का अशुभ असर नहीं पड़ता. ज्येष्ठ के महीने में शनि देव से जुड़े कुछ विशेष उपाय जरुर करें. मान्यता है इससे बड़ी-बड़ी समस्या को चुटकियों में दूर हो जाती है. जानें
ज्येष्ठ माह में शनि देव के उपाय (Jyestha Shani dev Upay)
सूर्योदय से पूर्व करें ये काम - ज्येष्ठ के महीने में सूर्योदय से पूर्व पूरे शरीर पर तेल मालिश कर स्नान करें और रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की पूजा से शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनि की अशुभता दूर होती है.
इन लोगों की मदद करें - जेठ के महीने में जरुरतमंदों को अपनी क्षमता अनुसार पानी, अन्न, वस्त्र, जूते, चप्पल दान दें. खासकर अपने से नीचले स्थर के लोगों की मदद करें. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि जो लोग मजूदर वर्ग, विकलांग, वृद्धि व्यक्तियों, कुष्ठ रोगी की सहायता और सेवा करते हैं उनपर शनि के दुष्प्रभाव का असर नहीं होता.
इन चीजों का दान - ज्येष्ठ माह में शनि जयंती के दिन शनि से संबंधित वस्तुएं जैसे काली उड़द दाल, काले तिल, जूते, चप्पल, काले रंग का छाता आदि का दान करने से कुंडली से सभी तरह के शनि दोष, महादशा, ढैय्या और साढ़ेसाती की पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और उस तेल सहित कटोरी को शनि मंदिर में दान करें. इससे शनि के अशुभ प्रभाव कम होते है.
पशु-पक्षियों की सेवा - काले कुत्ते, कौए को खाना खिलाने से शनि बेहद प्रसन्न होते हैं. ऐसे में ज्येष्ठ महीने में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें. काले कुत्ते को तेल में चुपड़ी रोटी खिलाएं.
पीपल का उपाय - शनि देव की कृपा पाने और शनि दोष से मुक्ति के लिए ज्येष्ठ महीने में पीपल पेड़ की पूजा करें. रोजाना सुबह पीपल को जल से सींचें और शाम को पीपल के नीचे तेल का दीपक लगाकर शनि देव के मंत्रों का जाप करें. मान्यता है इससे पति की आयु लंबी होती है. लक्ष्मी जी घर में वास करती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.