Shani Margi: पूरे 141 दिन बाद शनिदेव आज हुए मार्गी, इन राशि वालों की अब खुलने वाली है किस्मत
Saturn Retrograde 2021: शनिदेव लंबे समय के बाद आज 11 अक्टूबर को मकर राशि में मार्गी हो गए हैं. इनके मार्गी होने से मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों को फायदा पहुंचेगा.

Saturn Retrograde 2021: ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है. ये तीनों लोकों में सभी देवी-देवताओं और मानवों को उनके कर्म के अनुसार फल देते हैं. जो मनुष्य अच्छा कर्म करता है, उसे साढ़े साती और ढैय्या के दौरान शुभ फलों की प्राप्ति होती है, वहीं जो व्यक्ति बुरा कर्म करता है, उसका सब कुछ नष्ट हो जाता है. उसका जीवन दुखी रहता है. चूंकि सभी 9 ग्रहों में शनिदेव बहुत धीमी चाल से चलते हैं. इसलिए इनका प्रभाव काफी समय तक रहता है.
शनि देव मार्गी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि उल्टी चाल में यानी वक्री होने पर कमजोर स्थिति में होते हैं और जब वे मार्गी यानी सीधी चाल से चलते हैं तो उनकी स्थिति मजबूत होती है. ज्योतिष गणना के मुताबिक शनिदेव 141 दिन बाद आज 11 अक्टूबर 2021 सोमवार को सुबह 07 बजकर 48 मिनट पर मकर राशि में मार्गी हो गए हैं. इसके पहले शनिदेव 23 मई 2021 को वक्री हुए थे. तभी से मकर राशि में अपनी उल्टी चाल में चल रहे थे. जब भी शनिदेव वक्री या फिर मार्गी अवस्था में आते हैं, तो सभी राशि के जातकों पर अलग-अलग तरह के प्रभाव पड़ते हैं.
शनि के मार्गी होने से इन राशियों को होगा फायदा
शनिदेव आज 11 अक्टूबर को करीब सुबह 07 बजकर 48 मिनट पर मार्गी हो गए हैं. शनि के मार्गी होने का जहां कुछ राशियों को शुभ परिणाम मिलेगा. उनकी परेशानियां दूर या कम होगी, उन्हें आर्थिक लाभ होगा. वहीं कुछ राशि के जातकों को शनि के मार्गी होने से अशुभ परिणाम प्राप्त होंगे. नई नई समस्याओं से जूझना पड़ेगा. इस लिए इन राशि के जातकों को इस दौरान सावधान होगा. शनि के मार्गी होने पर जहां धुन राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलेगा. वहीं लंबे समय से चली आ रही मकर और कुंभ राशि के जातकों की कुछ परेशानियां दूर या कम होंगी. मिथुन, तुला और धनु राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

