(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Margi: वक्री शनि इस दिन होंगे मार्गी, इन राशि वालों की दूर होगी मुश्किलें
Shani Margi 2021: मौजूदा समय में शनि वक्री चाल से चल रहें हैं यानी उल्टी चाल से. परंतु अब शनि जल्द ही मार्गी होंगे. इनके मार्गी होने से इन राशि वालों को लाभ होगा. आइये जानें इनके बारे में,
Shani Margi 2021: ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताबिक़, शनिदेव इस समय वक्री चाल से चल रहें हैं. परंतु अब जल्द ही मार्गी होंगे. अर्थात वे जल्द ही अपनी सीधी चाल में आ जायेंगे. ज्योतिष के अनुसार शनि 23 मई 2021 से मकर राशि में उल्टी चाल से चल रहें हैं और वे 11 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को सुबह 08 बजे से मार्गी हो जाएंगे. ऐसा होने कई राशि के जातकों को लाभ होगा. उनकी परेशानियां दूर होगी. शनि देव से मिलने वाली पीड़ा खत्म होगी. वहीं कुछ राशियों की दिक्कतें बढ़ जाएंगी.
शनि की चाल
ज्योतिष शास्त्र में शनि का विशेष महत्व होता है. सभी नव ग्रहों में शनि की चाल सबसे धीमी मानी गई है. इन्हें अपना एक च्रक पूरा करने में करीब 30 साल का समय लगता है. एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में इन्हें करीब ढाई वर्ष का समय लगता है. मौजूदा समय में शनि वक्री हैं और 23 मई 2021 से मकर राशि में वक्री चाल से चल रहे हैं. 11 अक्टूबर को सुबह 8 बजे के कारीब शनि मार्गी हो जायेंगे. इसके बाद शनि 29 अप्रैल 2022 में मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे.
शनि के मार्गी होने से इन राशियों को होगा लाभ
ज्योतिष के अनुसार, शनि के मार्गी होने से मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों की परेशानियां कम होंगी. वहीं, मेष, कर्क, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए शुभ समय प्रारंभ होने वाला है. इन राशियों की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी.